एलआईसी में निवेशकों के सवा लाख करोड़ रुपए हुए स्वाहा

बड़ी-बड़ी बातें कर बताया था निवेशकों को सरकार ने बड़े फायदे का सौदा

मुंबई। भारी ढोल ढमाके के साथ लाए गए एलआईसी के आईपीओ को आम निवेशक के लिए बड़े लाभ का दावा कर रही सरकार अब इस मामले में पूरी तरह चुप हो गई है। सरकार के वित्त मंत्रालय से लेकर अन्य 17 एजेंसी इसी मंदी के दौर में भी अच्छा रिटर्न देने वाला पब्लिक इश्यू बता रही थी। अब यह पब्लिक इश्यू निवेशकों के गले पड़ गया है। हर दिन निवेशकों को 5000 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। 945 रुपए कीमत के साथ बाजार में उतारे गए शेयर की कीमत अब घटकर 20 दिन में 775 रुपए रह गई है। अब तक निवेशकों का 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपया स्वाहा हो गया है।

शेयर बाजार में हमेशा यह माना जाता था कि जब भी बाजार में गिरावट का दौर शुरू होगा, उस दौरान बाजार को संभालने का काम एलआईसी ही किया करती थी। बड़ी तादाद में निवेश डालकर बाजार में रफ्तार को बनाए रखती थी, परंतु अब बाजार को संभालने वाली कंपनी का पब्लिक इश्यू इतनी तेजी से घट रहा है कि इसे बचाने कोई नहीं आ रहा है। जो सरकार लम्बी-लम्बी घोषणाएं कर बता रही थीं कि एलआईसी का पब्लिक इश्यू का मार्केट कैम्प पहले दिन ही 5 लाख करोड़ से ज्यादा का होगा, यह केवल एलआईसी की तीन प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचने के बाद रहेगा। इस पब्लिक इश्यू के लिए कई छोटे निवेशकों ने डीमेट खाते खोलकर बड़ी तादाद में शेयर खरीदे थे, जो अब भारी घाटे का सौदा हो गए हैं। परंतु पब्लिक इश्यू के धड़ाम हो जाने के बाद निवेशकों के 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए स्वाहा होने के बाद सरकार की ओर से कोई भी बोलने को तैयार नहीं है, जबकि बाजार के कारोबारी कह रहे हैं कि अभी तक शुरूआत है। आगे और गिरने का क्रम जारी रहेगा।

You might also like