हिंसक बना रहा सोशल मीडिया! फेसबुक पर 82 % बढ़े नफरत फैलाने वाले पोस्ट, इंस्टाग्राम पर हुआ 86 %

नई दिल्ली (ब्यूरो)। आज के दौर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक का इस्तेमाल लगभग हर कोई कर रहा है। इससे लोगों को अपनों दोस्तों व जानने वालों के साथ जुड़े रहने में मदद मिलती है। हालांकि इसके कुछ नकारात्मक प्रभाव भी सामने आए हैं। बता दें कि फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने एक रिपोर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि फेसबुक पर नफरत फैलाने वाली पोस्ट में 82 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसमें साम्प्रदायिक माहौल को और गंदा करने के लिए इसका भरपूर उपयोग हो रहा है।

मेटा द्वारा जारी एक मासिक रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक पर नफरत फैलाने वाली पोस्ट में लगभग 82 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं इंस्टाग्राम पर हिंसक और उकसाने वाली पोस्ट में भी 86 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। रिपोर्ट में शामिल ज्यादातर सामग्री ऐसी हैं, जिन्हें उपयोगकर्ताओं द्वारा बताने से पहले सोशल मीडिया मंच ने खुद चिन्हित किया। 31 मई को मेटा द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गई, जिसके अनुसार अप्रैल में फेसबुक ने 53 हजार 200 नफरत फैलाने वाली पोस्ट का पता लगाया। मार्च में इसकी संख्या 38 हजार 6 सौ थी। ऐसे में मार्च के मुकाबले अप्रैल में इस तरह की 82 प्रतिशत अधिक पोस्ट की गईं।
रिपोर्ट से पता चला कि इंस्टाग्राम ने अप्रैल में 77,000 हिंसक और उकसावे वाली सामग्रियों पर कार्रवाई की। यह आंकड़ा मार्च में 41,300 था। इस रिपोर्ट से सवाल उठता है कि क्या सोशल मीडिया का इस्तेमाल फायदेमंद होने के साथ-साथ लोगों को हिंसक बना रहा है?

You might also like