कांग्रेस: 50 वार्डों में सिंगल नाम में ही मामूली हेरफेर, 35 वार्डों में पैनल बनेंगे

इंदौर। कांग्रेस ने उम्मीदवारों के चयन को लेकर भाजपा से पहले अपनी रणनीति तैयार करने के साथ ही पिछली बार चुनाव के हुए ऐलान के बाद उम्मीदवार का चयन भी लगभग कर लिया है। 40 वार्डों में पहले से ही सिंगल नाम तय है बाकी जगहों पर 3 से 4 नेताओं के पेनल बनाए जाएंगे।

चुनाव समिति की कल पहली बैठक में भी इस बात पर ज्यादा तवज्जो दी कि उम्मीदवार जीत का माद्दा रखता हो। संगठन के नेता भी अपने स्तर पर जानकारी निकाले। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सभी वार्डों के लिए सिंगल नाम भोपाल भेजने के लिए सख्त निर्देश दिए। कांग्रेस ने इस बार इंदौर में अपनी वापसी को लेकर उम्मीदवारों का चयन करना प्रारंभ कर दिया है। दूसरी ओर संजय शुक्ला जो महापौर के उम्मीदवार भी है उन्होंने भी अपने स्तर पर लगभग 30 वार्डों में सर्वे के बाद उम्मीदवारों को लेकर अलग से ही तैयारी की है। वे भी बड़ी रणनीति बनाकर काम कर रहे है। उनका मानना है कि उन्हें भाजपा के कई क्षेत्रों से अच्छा समर्थन मिलेगा और इसके लिए उनके राजनीतिक समीकरण भी मजबूत बने हुए है। यह भी उल्लेखनीय है कि 2020 में हुए आरक्षण के बाद 50 वार्डों ने सिंगल नाम चयनित किए जा चुके थे।

अब इनमें से चुनाव समिति बनने के बाद कुछ नामों में परिवर्तन हो सकता है। कांग्रेस के सूत्र कह रहे है कि इस बार युवाओं को ज्यादा जगह दी जा रही है। साथ ही महिला उम्मीदवारों को भी चुनिंदा वार्ड के लिए तैयार किया जा रहा है। इसके चलते निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के कुछ ही दिनों में कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी।

You might also like