दो सड़क हादसों में 6 की मौत 55 घायल

बरातियों से भरी स्कॉर्पियो और यात्री बस की ट्रक से टक्कर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज तड़के दो सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई और 55 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 16 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, भदोही जिले के चौरी थाना इलाके के कोल्हड़ हनुमान मंदिर के पास वाराणसी-भदोही मार्ग पर मंगलवार की रात करीब दो बजे बरातियों से भरी एक ही स्कॉर्पियो और सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में स्कार्पियो सवार दो महिलाओं सहित तीन की मौत हो गई, जबकि स्कॉर्पियो में सवार 16 लोग घायल हो गए।
उधर मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। एक्सप्रेसवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस आगे चल रहे गिट्टी से भरे ओवरलोड ट्रक से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 40 श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची नौहझील पुलिस और एक्सप्रेसवे कर्मियों ने घायलों को सीएचसी नौहझील पहुंचाया। वहां से छह से ज्यादा लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एसडीएम मांट इंद्रनंदन, सीओ नीलेश मिश्रा अस्पताल पहुंच कर घायलों के बारे में जानकारी ली।

You might also like