कौन नरो उत्तम, निकल गई शोभायात्रा…

कल ब्राह्मण समाज में परशुराम जयंती पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। इस दौरान ब्राह्मण समाज के लगभग सभी महान शोभायात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते रहे। बड़ी धूमधाम के बीच निकली इस शोभायात्रा में जो बात लोगों को खटक रही थी वह यह थी कि जिस प्रभारी मंत्री ने इस शोभायात्रा को निकलने के लिए मार्ग प्रशस्त करवाया यानि जब अनुमति नहीं मिली थी तब ब्राह्मण नेता इंदौर के प्रभारी और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के इंदौर आगमन पर उन्हें मिले और आग्रह किया कि जिला प्रशासन ने अनुमति का मार्ग नहीं दिया है। इसके बाद उन्होंने कहा कि आप तैयारी करे, अनुमति आपके घर पहुंचेगी और इसके बाद इस शोभायात्रा के संयोजकों के दरवाजे शासन की अनुमति पहुंच गई। भाजपा के नेताओं ने भी इस पर हर्ष व्यक्त किया। अब दूसरी कथा यहां से शुरू होती है कि जिसने अनुमति दिलाई, मार्ग दिखाया उसे छोड़कर लगभग सभी के फोटो होर्डिंग और शोभायात्रा में चल रहे वाहनों पर दिखाई दे रहे थे। नरोत्तम मिश्रा से जुड़े एक नेता ने इस पर तंज कसा कि बस यही तक ब्राह्मणों को याद रहता है, काम होने के बाद अध्याय समाप्त हो जाता है। एक बार भी मंच से नरोत्तम मिश्रा का धन्यवाद तक नहीं दिया गया और जिनका धन्यवाद दिया वे शोभायात्रा के मार्ग से आधे में ही गायब हो गए थे। जो भी हो शोभायात्रा तो निकल गई न, अब अगले साल की अगले साल देखेंगे…

-9826667063

You might also like