नफरत के बुलडोजर बंद करो

राहुल गांधी ने साधा केन्द्र सरकार पर निशाना

नई दिल्ली (ब्यूरो)। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने एक बार फिर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह देशभर में नफरत के बुलडोजर चलाना बंद करे। उन्होंने कहा कि रमजान माह के पवित्र महीने में लोगों के आशियाना उजाड़ना अच्छी बात नहीं है।
आज दिल्ली के जहांगीरपुरी क्षेत्र में अतिक्रमण के नाम पर बड़े पैमाने पर सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाए गए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि इससे पहले केन्द्र सरकार के इशारे पर उत्तर प्रदेश और उसके बाद मध्यप्रदेश के खरगोन में भी बड़ी संख्या में समुदाय विशेष के लोगों के मकान टारगेट बनाकर तोड़े गए हैं। ठीक इसी तरह की कार्रवाई दिल्ली के जहांगीरपुरी में भी हो रही है। राहुल गांधी ने कहा कि यदि यह अतिक्रमण ही थे तो इतने दिनों तक सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की। अचानक इस तरह की कार्रवाई सीधे-सीधे देश के लोगों को बांटने की कार्रवाई है। इससे लोगों में एक दूसरे के प्रति नफरत की भावना बढ़ेगी। उल्लेखनीय है कि शनिवार को हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी क्षेत्र में उपद्रव हो गया था, इसके बाद पुलिस ने 300 लोगों को चिन्हित किया है।


300 उपद्रवियों की पहचान, पूरे इलाके में पुलिस का फ्लैग मार्च
नई दिल्ली (ब्यूरो)। हनुमान जयंती के दिन राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुए उपद्रव में 300 लोगों की पहचान हो गई है। पूरे इलाके में आज पुलिस का फ्लैग मार्च हो रहा है वहीं अवैध अतिक्रमणों पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हो रही है। इससे पहले उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में भी दंगाइयों पर राज्य सरकारें बड़ी कार्रवाई कर चुकी हैं।
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा का मामला अब बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. दिल्ली से बाहर के राजनीतिक दल और नेता भी इसमें कूदते नजर आ रहे हैं. अब एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ये प्रतिक्रिया उस फैसले पर दी है जिसमें एमसीडी ने इस इलाके में बने अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाने का फैसला किया है। ओवैसी ने इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार सहित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा है। वहीं बुधवार सुबह से ही दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके में फ्लैग मार्च शुरू कर दिया। इलाके में आज से ही अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलेगा।
हथियारों का सप्लायर गिरफ्तार: दिल्ली के जहांगीपुरी हिंसा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर मुठभेड़ के बाद हथियारों के एक सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है। इसके ऊपर हिंसा वाले दिन भी हथियारों की आपूर्ति का शक है। मुठभेड़ में गिरफ्तार के बाद इसे गिरफ्तार किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आउटर नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी बृजेन्द्र यादव ने बताया कि हथियारों की सप्लाई करने वाले इस शख्स के ऊपर पीछे करीब 60 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं.
पांच आरोपियों पर रासुका
दिल्ली पुलिस ने यहां जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों पर सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया है. उधर भाजपा और आम आदमी पार्टी ने एक दूसरे पर हिंसा के ‘मुख्य साजिशकर्ताÓ से तार जुड़े होने का आरोप लगाया है. जहांगीरपुरी में शनिवार को शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी जिसमें आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गया था. पुलिस के अनुसार, झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी हुई और कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया.

You might also like