नाथ के खिलाफ जी-3 ने मैदान में मोर्चा खोला

बड़े फेरबदल को लेकर तैयार हो रही है व्यूरचना

भोपाल (ब्यूरो)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के संगठन में एकछत्र दबदबे का तिलस्म अब खंड़ित होने लगा है। प्रदेश के चारों कोनों से प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठने लगी है। खबर है कि कांग्रेस का एक बड़ा तबका धमाके की तैयारी में है विरोध के स्वर आला कमान तक भी पहुंच रहे है।
खंडवा लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी करारी हार के बाद से कांग्रेस संगठन में वरिष्ठ नेताओं के बीच टकराहट बढ़ने लगी। निमाड़ के कद्दावर नेता सुभाष यादव के पुत्र और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव ने तो कमलनाथ के खिलाफ सीधा र्मोचा खोल दिया है। कमलनाथ लोकसभा उप चुनाव में उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाने से खफा चल रहे है। यादव का रोष इस बात है कि कमलनाथ की जीद के चलते कांग्रेस को खंडवा लोकसभा से पर हारना पड़ा। यादव का दावा है कि उन्होंने चुनाव के लिए मैदानी तैयारी कर रखी थी। लेकिन प्रदेश में अन्य नेतृत्व उभरने से रोकने के लिए कमलनाथ ने उन्हें चुनावी दौर से बहार किया। अरूण यादव ने अपनी इस रोस का इजहार पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात किया। चर्चा के दौरान उन्होंने न केवल उनकी उपेक्षा अपितु कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी और अजयसिंह की भी पीड़ा से अवगत कराया। बताया गया है इस मुलाकात के बाद गांधी परिवार से नजदीकी रिश्ते रखने वाले कमलनाथ से भी आलाकमान ने पूछताछ की है। बताया गया है कि जल्दी प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं को बुलाकर दिल्ली में आपसी तालमेल की सलाह दी जाएगी। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक को इस संबंध में जिम्मेदारी दी गई है। श्री वासनिक प्रदेश नेताओं से चर्चा कर प्रदेश संगठन का नया खाका भी तैयार करेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ ने केवल निमाड़, विंध्य के अलावा महाकोशल से भी आवाज उठने लगी है। विध्यं प्रदेश के सतना में तो कांग्रेस की एक बैठक में जिला कांग्रेस महामंत्री प्रदीप अरोड़ा ने प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ अपशब्दों का भी प्रयोग किया।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.