स्कूल खुलने पर संशय, कोरोना मरीजों में 8 से 10 फीसदी बच्चे!

सरकार आज बैठक में नई गाइडलाइन जारी करेगी, कल 1197 मरीज मिले, एक की मौत

इंदौर। कोरोना महामारी से हर दिन संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या वैसे तो अब धीरे-धीरे कम होने लगी है, मगर जो मरीज मिल रहे है उनमें 8 से 10 फीसदी संख्या बच्चों की है। सरकार आज 1 फरवरी से स्कूल खोलने को लेकर निर्णय ले सकती है, मगर अधिकारियों और डॉक्टरों का कहना है कि संभवत: स्कूल अभी नहीं खुलेंगे। 5 फरवरी के बाद स्कूलों को लेकर नया आदेश फिर जारी होगा। कल 1197 मरीज पॉजिटिव निकले। स्वास्थ्य विभाग ने 10329 सेम्पल जांचें थे जिसमें से संक्रमितों की संख्या 1197 रही और एक मरीज की मौत हुई है। 12795 मरीज अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और घरों में इलाजरत है।
15 जनवरी से सरकार ने कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण स्कूल बंद कर दिए थे। तीसरी लहर में मरीज तेजी से बढ़े और एक दिन का आंकड़ा 3 हजार के पार तक भी गया। हालांकि अब मरीज कम हो रहे है। कल 1197 मरीज पॉजिटिव निकले और एक की मौत हुई, मगर स्कूल खुलने को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय के पास कोई आदेश नहीं है। जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने बताया कि सरकार का आदेश अब तक नहीं आया है। जैसे ही स्कूल खोलने का आदेश आएगा हम सभी स्कूल खोल देंगे। बताया गया है कि आज भोपाल में मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन की बैठक ले रहे है। शाम तक कोरोना की नई गाइडलाइन जारी होगी, लेकिन स्कूल खुलने पर संशय है क्योंकि जो मरीज पॉजिटिव निकल रहे है उनमें 8 से 10 फीसदी मरीज बच्चे है अर्थात स्कूल खुल भी गए तो पालक अपने बच्चों को पढ़ने के लिए नहीं भेजेंगे। ऐसे में स्कूलों का अनावश्यक खर्च भी बढ़ेगा।
कलेक्टर जारी करेंगे नया आदेश
सरकार के आदेश के बाद जिलेवार आपदा प्रबंधन की बैठकें भी होती हैं। इंदौर जिला कोरोना की पहली लहर से ही हाटस्पाट बना है। तीसरी लहर में भी पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में ही निकल रहे है। जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में जिले के स्कूलों को खोलने का आदेश कलेक्टर द्वारा जारी किया जाता है। सरकार के आदेश के बाद ही जिले को लेकर निर्णय लिया जाएगा।
12794 मरीज इलाजरत
स्वास्थ्य विभाग ने कल 10329 सेम्पल जांचें जिनमें से 1197 मरीज पॉजिटिव निकले और एक की मौत हुई। 12794 मरीज वर्तमान में इलाजरत है। लगभग 200 मरीज अस्पतालों में है और अन्य मरीज कोविड केयर सेंटर व घरों में कोरोना का इलाज करवा रहे है। इन मरीजों की स्थिति काफी अच्छी है। दवा, सावधानी, सतर्कता के साथ यह मरीज तेजी से ठीक भी हो जाते है। दो वर्षों में स्वास्थ्य विभाग ने 34 लाख 41 हजार 777 मरीजों के सेम्पल जांचें है। इनमें से 198833 मरीज पॉजिटिव निकले है।

You might also like