30 लाख शादियों पर असर, 4 लाख करोड़ के व्यापार का नुकसान होगा

कोरोना कहर का असर

नई दिल्ली (ब्यूरो)। मकर संक्रांति के बाद शादियों का सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन उसके कारोबार पर कोरोना ने ग्रहण लगा दिया है। 30 लाख से ज्यादा शादियों पर इसका असर पड़ेगा, जिससे 4 लाख करोड़ रुपए के व्यापार का नुकसान होगा। ओमिक्रॉन और कोरोना के केस बढ़ने से शादी होने वाले परिवारों में चिंता बढ़ गई है।
कोरोना के बढ़ते मामले और नए वैरिएंट ओमिक्रोन के असर के चलते देश के कई राज्यों में लॉकडाउन का खतरा मंडरा रहा है. नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू वैसे ही लागू हो चुका है ऐसे में कोरोना ने कारोबारियों की चिंता बढ़ा दी है 14 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद से शादियों के सीजन के दूसरे चरण के दौरान बड़े कारोबार का सपना पाले बैठे थे। शादियों को लेकर बंदिशें लगाई जा सकती हैं। देश भर में दूसरे चरण के शादियों के इस सीजन में लगभग 30 लाख से ज्यादा शादियों के जरिये लगभग 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के व्यापार होने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन कोरोना के तीसरे वेव के बाद कोविड पाबंदियों के चलते घटकर केवल डेढ़ लाख करोड़ ही होने का अनुमान है जिससे व्यापारियों में निराशा है. ट्रेडर्स की संस्था कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा की अकेले दिल्ली में इस सीजन में लगभग ढाई लाख से ज्यादा शादियों होने का अनुमान था जिसके चलते बड़े कारोबार का अनुमान था जो घट गया है क्योंकि दिल्ली में अब शादियों में केवल 20 व्यक्तियों को आमंत्रित करने की सीमा तय कर दी गई है। देश के अन्य राज्यों में कहीं 50 या केवल सौ लोगों के शादियों में शामिल होने की अनुमति दी गई है। इसी प्रकार से कई अन्य प्रतिबन्ध भी शादियों से सम्बंधित गतिविधियों पर लगाए गए हैं जिसके कारण शादियों के सीजन में होने वाले बड़े व्यापार पर लअसर पड़ना लाजिमी है। जनवरी से लेकर मार्च के तीन महीनों में लगभग 17 मुख्य शादी मुहूर्त है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.