ओमिक्रोन के 2 मरीज मिलने के बाद 6 मरीजों की रिपोर्ट आज आएगी

दो कोरोना मौतें होने के बाद प्रशासन सतर्क, राधास्वामी में 600 बिस्तर तैयार

इंदौर। शहर में ओमिक्रोन ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। कल दो मरीजों की मौत के बाद ओमिक्रोन की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली की एनसीडीसी लैब में छह मरीजों के सेम्पल भेज दिए हैं। इन सेम्पलों की रिपोर्ट आज बुधवार को आ जाएगी। इनमें वे दो मरीज भी शामिल हैं, जिनमें अरविंदो कालेज ने ओमिक्रोन की पुष्टि की थी। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि एनसीडीसी की रिपोर्ट ही मान्य की जाएगी। विदेशों से इंदौर लौट रहे कई लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। कल संक्रमण के चलते दो लोगों की मौत हो गई, जिससे प्रशासन की चिंता फिर बढ़ गई। ओमिक्रोन की आशंका ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। इसके चलते राधास्वामी सेंटर पर 50 बिस्तरों की व्यवस्था की गई थी। संक्रमण दर बढ़ने से इसी माह सेंटर पर फिर 600 बिस्तर तैयार किए जाएंगे।
प्रशासन की मंशा है कि संक्रमण फैलने से पहले सारी तैयारियां शुरू कर दी जाए। स्वास्थ्य विभाग भी सेम्पलिंग के साथ अन्य व्यवस्थाएं जुटा रहा है, ताकि मरीज बढ़े तो बेहतर इलाज के लिए इधर-उधर भटकने से बच सके। राधास्वामी सेंटर के प्रभारी और इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि दिसम्बर माह में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने रहे हैं, फिर भी विदेशों से इंदौर आने वाले लोगों के कारण संक्रमण की दर बढ़ रही है। अभी तक 100 से अधिक मरीज सामने आए हैं, इसमें से 50 फीसदी मरीज विदेश से लौटे लोगों के सम्पर्क में आने से बीमार हुए हैं। प्रशासन ने विदेश से लौटने वाले लोगों की सेम्पलिंग की जा रही है। बाहरी लोगों की सूची तैयार करने तथा वे कहां जा रहे हैं, इसका भी सारा रिकार्ड मेंटेन किया जा रहा है। इसके बावजूद संक्रमण कम नहीं हो रहा, जो चिंता का कारण बन रहा है। यही स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में शहर के हालत भयावह हो सकते हैं। हालांकि, प्रशासन ने संक्रमण से निपटने की सारी तैयारी कर ली है। संक्रमण को कमजोर करने व रोकने के प्रयास भी तेज हो गए हैं।
9 दिन में करेंगे तैयार
राधास्वामी सेंटर पर अप्रैल और मई माह में सैकड़ों मरीज भर्ती किए गए थे। जून में संक्रमण कमजोर पड़ने के बाद व्यवस्थाएं लचर की थी। सेंटर को खाली कर दिया था, लेकिन संसाधन इस तरह रखे गए थे कि सेंटर खोलने के तत्काल बाद संसाधन भी उपलब्ध हो जाए।
सूत्रों की मानें तो जिला प्रशासन ने सेंटर प्रभारी को आदेश दिए हैं कि इस माह के शेष बचे 9 दिनों में राधास्वामी सेंटर को पूरी तरह तैयार कर दिया जाएगा। आशंका है कि जनवरी में तीसरी लहर आ सकती है। तीसरी लहर आने पर सेंटर में मरीजों को लाने का क्रम शुरू कर सकते हैं। फिलहाल, प्रशासन का पूरा ध्यान विदेश से लौटने वाले लोगों तथा अस्पतालों की व्यवस्था पर है।

हो चुका है व्यवस्थाओं का निरीक्षण
कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दिनों जिला प्रशासन के अधिकार और प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्र व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर चुके हैं। अस्पतालों में लगे आक्सीजन प्लांट की व्यवस्था देखी गई। अतिरिक्त बिस्तर जुटाने पर भी फोकस किया गया है। कुल, मिलाकर शासन-प्रशासन संक्रमण रोकने इस बार ऐड़ी चोटी का जोर लगाने में जुट गया है, जिसमें उसे सफलता भी मिल सकती है।
मरीजों में 15 रिपीट मिले
दिसम्बर में अब तक 140 नए मरीज सामने आए हैं। इसमें 21 दिसम्बर को 9 मरीज मिलने के साथ 1 की मौत हो गई है। इस तरह अब तक मरने वाले की संख्या 1394 हो चुकी है। निगम ने 20 दिसम्बर तक 58 लाख 12 हजार 187 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। सबसे अहम बात यह है कि जो नए मरीज सामने आ रहे हैं, उनमें 15 मरीज रिपीट हुए हैं। यानि, ये 15 मरीज पहले भी संक्रमित होकर कोरोना को मात दे चुके हैं।
मास्क को लेकर भी शुरू कर सकते हैं मुहिम
निगम के जानकारों का कहना है कि संक्रमण कम होने से लोग मास्क लगाने को लेकर कोताही बरत रहे हैं। जबकि, संक्रमण अभी कमजोर नहीं पड़ा है। यही हालत रहे तो आने वाले दिनों में गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। प्रशासन एक बार फिर मास्क लगाने को लेकर मुहिम शुरू कर सकता है। अगले कुछ दिन में मुहिम को लेकर निर्णय लिया जा सकता है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.