इंदौर ने लगाया स्वच्छता का पंच

तीन पुरस्कार मिले, राष्ट्रपति कोविंद ने निगमायुक्त प्रतिभा पाल को किया सम्मानित

नई दिल्ली/इंदौर (ब्यूरो)। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के पुरस्कार आज दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों वितरित किए गए, जिसमें इंदौर शहर ने लगातार पांचवी बार स्वच्छता में इस बार भी 4320 शहरों को पछाड़ते हुए नंबर वन का तमगा हासिल किया और पंच लगा दिया।
इंदौर को कुल तीन पुरस्कार मिले हैं। समाचार लिखे जाने तक दिल्ली के विज्ञान भवन में कार्यक्रम जारी था। सफाई मित्र सुरक्षा पुरस्कार भी पहली बार इंदौर को ही मिला। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह और निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने पुरस्कार प्राप्त किए। उनके साथ में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह, सांसद शंकर लालवानी, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्रसिंह इसके साथ ही सफाई मित्र इंदिरा आदिवाल भी मौजूद थीं, जिन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया। इंदौर को लगातार पांचवा पुरस्कार मिलने पर शहरभर में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शहरभर के प्रबुद्ध नागरिकों ने भी खुशियां मनाई।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.