दीपावली बाद तेजी से बढ़ेंगे कोरोना के मरीज

दो दिन में निकले 17 मरीज 12000 की जांच हुई , अस्पतालों को तैयार रहने के आदेश, राधास्वामी सेंटर शुरू

इंदौर। त्यौहारी व वैवाहिक सीजन शुरू होते ही बाजारों में भीड़ जुटने लगी है। भीड़ के चलते कोरोना संक्रमित मरीज भी सामने आ रहे हैं। अक्टूबर माह में पहले 9 तथा कल 8 मरीज सामने आने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। मरीजों की संख्या को कम करने प्रशासन ने सक्रियता दिखाना शुरू कर दी है। इसके चलते राधास्वामी सेंटर शुरू कर दिया गया है। नए मरीजों को यहां भर्ती किया जा रहा है। प्रशासन को अंदेशा है कि दीपावली बाद कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ेंगे। इसे देखते हुए अस्पतालों को भी तैयार रहने को कहा है।
तीन दिन पहले डेल्टा वेरियंट निकलने के बाद कोरोना संक्रमण फिर दस्तक दे सकता है। अक्टूबर माह में 27 दिन में 22 से अधिक मरीज निकलना एक बार फिर सचेत रहने का संकेत दे रहा है। वैक्सीनेशन के दोनों डोज निकलने के बाद अचानक मरीज निकलना प्रशासन के लिए घातक साबित हो रहा है। लोग भी बाजार में बगैर मास्क के खुलेआम आवाजाही कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन को लेकर किसी प्रकार का पालन नहीं हो रहा है। यही कारण है कि मरीज संक्रमित निकल रहे हैं। सूत्रों की मानें तो बाजार में इन दिनों बड़े पैमाने पर लाखों की खरीदी बिक्री के लिए बाहरी राज्यों से व्यापारियों की आवाजाही बनी हुई है। बाहरी लोगों के कारण भी मरीज सामने आ रहे हैं। इन बाहरी लोगों की टेस्टिंग या सर्टिफिकेट की जानकारी नहीं ली जा रही है, जिससे यह पता नहीं चल रहा कि बाहरी व्यक्ति या ग्राहक संक्रमित है या नहीं। प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि कोविड के कमजोर पड़ने के बाद राधा स्वामी सेंटर से संसाधन हटा लिए गए थे। अब मरीज बढ़ने लगे हैं। यही स्थिति रही तो दीपावली बाद सेंटर को शुरू कर दिया जाएगा।
डेंगू के मरीजों से भरे अस्पताल
वर्तमान में शहर के अस्पताल डेंगू के मरीजों से भरे पड़े हैं। लगातार मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसे में कोरोना मरीज सामने आए तो मुसीबत हो जाएगी। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को आदेशित किया है कि वे अस्पतालों में जगह खाली रखें। मरीजों को हरसंभव जल्द से जल्द घर लौटाएं।
आईसीयू व आक्सीजन सेंटर भी तैयार करें
अस्पतालों के आईसीयू और आक्सीजन सेंटर का मेंटेनेंस किया जाए, ताकि मरीज सामने आने पर इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही सामने नहीं आए। जिन अस्पतालों में अतिरिक्त जगह है, वहां अस्थाई आईसीयू की व्यवस्था की जाए।
शुरू कर सकते हैं मुहिम
बाजार में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने निर्णय लिया है कि मरीजों की संख्या रोकने एक बार फिर मास्क और सेनेटाइजेशन को लेकर मुहिम शुरू की जा सकती है। ताकि संक्रमण की दर पर अंकुश लग सके। दीपावली के पहले मुहिम शुरू की जाएगी। हालांकि, शासकीय विभागों में मास्क की अनिवार्यता की गई है।
वैवाहिक सीजन में अनुमति को लेकर होगा मंथन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दीपावली के बाद वैवाहिक सीजन शुरू हो जाएगा। शादियों में आने वाले मेहमानों को लेकर एक बार फिर प्रशासन विचार करेगा। वर्तमान में शादी-समारोह में मेहमानों की संख्या 300 निर्धारित की गई है। मरीज बढ़ते रहे तो यह संख्या आधे से भी कम हो सकती है।

You might also like