गुण्डों ने एक परिवार के पांच लोगों को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया, दहशत

बेलगाम क्षेत्र, बेलगाम इंदौर बाणगंगा थाना

इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में आए दिन बदमाशों का उत्पात सामने आता है और अपराधियों के हौंसले इसलिए भी बुलंद हो रहे हैं, क्योंकि उनमें यहां की पुलिस का कोई खौफ नहीं दो दिन पहले भी दो नशेडिय़ों ने उत्पात मचाते हुएदो भाइयों सहित तीन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया था। इस मामले में भी पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ नहीं सकी है। वहीं एक परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाने के प्रयास का मामला सामने आया है। इसमें भी पुलिस खाली हाथ ही है।
दरअसल शहर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक घर पर आग लगाने का प्रयास करते हुए बदमाश दिखाई दे रहे हैं। घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र के गोविंद नगर की है। यहां पर रहने वाले यशवंतसिंह सोलंकी ने पुलिस को बताया कि उसके घर में पत्नी, बच्चा और माता-पिता रहते हैं दो दिन पहले किसी बदमाश ने उसके घर में आग लगाने का प्रयास किया। परिवार के सभी लोग अंदर कमरों में थे, यदि वे आगे कमरे में होते तो बड़ी घटना हो सकती थी। उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है। बदमाश की हरकत क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में कैद हो गई। पुलिस को भी यह फुटेज मिले हैं। हालांकि इसके बाद भी पुलिस अभी तक आरोपी की पहचान नहीं कर पाई है या उसे पकड़ नहीं सकी है।
अपराधियों पर लगाम नहीं – बाणगंगा थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली के चलते क्षेत्र में अपराधिक तत्वों पर पुलिस की लगाम नहीं है। इसके चलते उनके हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। दरअसल देखने में आया है कि कई मामलों में पुलिस आरोपियों को पकड़ ही नहीं पाती है। यदि पकड़ती भी है तो मामूली धाराओं में केस दर्ज किया जाता है। जिसके चलते अब बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि एक परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाने तक का प्रयास किया गया।
वसूलीबाजों से व्यापारी उद्योगपति परेशान – सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र कहलाता है। यहां पर कई कारखाने हैं। इस क्षेत्र में अनेक दुकानें भी है। सबसे ज्यादा यहीं पर गुंडे-बदमाशों का डेरा रहता है। इनके द्वारा डरा धमकाकर वसूली की जाती है। इन वसूलीबाजों से व्यापारी और उद्योगपति भी परेशान हैें।
बस्तियों में अवैध शराब – बाणगंगा इलाके में अनेक बस्तियां आती है। इन बस्तियों में अवैध शराब की जमकर बिक्री होती है। पुलिस कार्रवाई तो करती है, लेकिन तस्करों पर दिखावे की कार्रवाई ही यह कहलाती है। कभी -कभार ही तस्करों को पकड़ा जाता है बाद में फिर से क्षेत्र में अवैध शराब बिकने लगती है। गत दिनों जो जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आया था वह भी इसी थाना क्षेत्र का था।

You might also like