नीतीश सरकार के मंत्री का इस्तीफा

पांच और विधायकों ने कहा लुटेरों की सरकार

पटना (ब्यूरो)। बिहार की नीतीश कुमार सरकार के मंत्री मदन साहनी ने यह कहते हुए पद से इस्तीफा दे दिया कि कोई उनकी सुनने को तैयार नहीं है। वे अज्ञातवास पर चले गए। उधर पांच और विधायकों ने भी कहा कि यह लुटेरों की सरकार है। इनमें एक भाजपा विधायक ज्ञानेन्द्रसिंह ज्ञानू तथा जीतनराम माझी की पार्टी के चार विधायक हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम माझी ने कहा कि सरकार फेल हो गई है। यदि चार विधायक समर्थन वापस लेते हैं तो नीतीश कुमार की सरकार अल्पमत में आ जाएगी। उधर भाजपा नेता ज्ञानेन्द्रसिंह ज्ञानू ने आरोप लगाए कि तबादला उद्योग में करोड़ों का भ्रष्टाचार चल रहा है। नीतीश के समर्थक नेताओं का कहना है कि सरकार में अफसरशाही हावी है। मदन साहनी ने कहा सरकार में चंद अफसरों की ही चलती है। मंत्री, विधायक की कोई नहीं सुनता। मैं इस्तीफा दे रहा हूं। हमारे सहयोगी जिनका दिल मजबूत है उन्हें मंत्री नहीं रहना चाहिए, इस्तीफा दे देना चाहिए। मंत्री की बातों का विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू, हरिभूषण ठाकुर बचौल ने खुलकर समर्थन किया ही है।

You might also like