भारी यातायात के बीच सड़क घेरकर खड़े हो रहे हैं सैकड़ों ठेलें

संभागायुक्त कार्यालय से लेकर शाी ब्रिज तक भरमार

इदौर।
शहर अनलाक होते ही सैकड़ों की तादाद में ठेलें सड़कों पर उतर गये हैं। यातायात विभाग और नगर निगम का डर इस कदर समाप्त हो गया है कि गुरुद्वारे से लेकर शाी ब्रिज तक ही सौ से अधिक ठेले आधी सड़क घेरकर खड़े हो रहे हैं। हालत यह है कि यातायात केवल आधी सड़क पर ही चल रहा है। कई स्थानों पर सड़कों के बीच में ही कारें भी खड़ी हो रही हैं। खासकर जम शाम को यातायात का दबाव बढ़ता है उस समय ठेलों की संख्या और अधिक हो जाती है।
अनलाक के साथ शहर के यातायात में एक बार फिर ठेलों की भरमार से बाधा खड़ी हो रही है। राजवाड़े से लेकर पूरे एमजीरोड़ पर फलों से लेकर सब्जी तक के ठेले सड़क घेरकर खड़े हो रहे हैं। एमजी रोड़ पर वाहनों की पार्किंग होने के बाद फिर ठेले खड़े होना शुरु हो जाते हैं। हालत यह है कि संभागायुक्त कार्यालय के बाहर और संभागायुक्त कार्यालय के अंदर भी ठेले देखे जा सकते हैं। यही स्थिति गांधीहाल प्रांगण की भी है। अभिनव कला समाज के मार्ग पर भी शाम को ठेले देखे जा सकते हैं। शाी ब्रिज पर ठेलेवालों की स्थिति यह हो गई है कि आड़े ठेले भी आधे ब्रिज तक खड़े हो रहे हैं। सैकड़ों की तादाद में ठेलों ने यातायात को बाधक करने के साथ ही मार्ग को भी सकरा कर दिया है। उल्लेखनीय है कि शहर को स्वच्छता में नंबर वन खिताब दिलाने के लिए शहर के सभी मुख्य मागों से सबसे पहले ठेले हटाने का काम शुरु किया गया था। पांच हजार से अधिक ठेले नगर निगम ने जब्त कर तोड़ दिये थे। इसके बाद सड़कों पर ठेले दिखना बंद हो गये थे परंतु अभी कोरोना काल के बाद एक बार फिर शहर के मुख्य मार्गों पर इतने ठेले आना शुरु हो गये हैं कि जब शहर का कारोबार और अधिक समय के लिए खुलेगा तो इन ठेलों की संख्या बढ़ जाएगी।
सौ से अधिक ठेले बिक रहे हैं.. : ठेला बनाने वाले एक कारोबारी ने बताया कि कोरोना के बाद पिछले दस दिनों में हर दिन सौ से अधिक ठेले बिक रहे हैं। यानि एक माह में और तीन हजार से अधिक ठेले सड़कों पर दिखाई देने लगेंगे।

 

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.