महू में जहां हुई थी हिंसा, वहां चला बुलडोजर

दंगाइयों के घरों व दुकानों पर भी कार्रवाई की उठीे मांग, फ्रुट मार्केट, एमजी रोड व अन्य क्षेत्रों में प्रशासन की कार्रवाई

इन्दौर/महू। गुरुवार को महू शहर में छावनी परिषद का बुलडोजर लंबे समय बाद बीच मार्केट में गरज उठा। यह कार्यवाही उस क्षेत्र में हुई है जहां पर 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद निकले जुलूस पर पथराव के बाद आगजनी व हिंसा की घटना हुई थी। फ्रुट मार्केट से शुरू हुई कार्रवाई एमजी रोड व अन्य क्षेत्रों में चली। नालियों पर बनी दुकानों के साथ कुछ पक्के निर्माण, गुमटिया, टीन शेड हटाए गये। कार्रवाई के लिए कई बुल्डोजर, डंपर, बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और भारी पुलिस बल मौजूद था। करीब 3 घंटे तक कार्रवाई चली।

उधर कार्यवाही के बाद शहर की जनता ने मांग की है कि दंगा करने वाले लोगों के घरों व दुकानों पर बुलडोजर कार्यवाही भी की जानी चाहिए । गुरुवार सुबह 11 बजे के लगभग सबसे पहले कार्यवाही की शुरुआत फुट मार्केट एमजी रो? चौराहे से प्रारंभ हुई जहां पर छावनी परिषद का अतिक्रमण हटाने का दस्ता दो जेसीबी के साथ ही लाव लश्कर लेकर पहुंचा । इस दौरान लगभग 3 घंटे तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई । इस कार्रवाई में 10 से ज्यादा गुमटियां, टिन शेड के निर्माण सहित 40 से ज्यादा नालियों पर बने अतिक्रमण को हटाया है । कार्यवाही के दौरान कुछ दुकानदारों की छावनी परिषद के अधिकारी व प्रशासन से बहस बाजी भी हुई परंतु प्रशासन व छावनी परिषद के अधिकारियों ने किसी की एक न सुनी और बुलडोजर कार्यवाही चलती रही ।

Also Read – खजराना में 5 हजार स्क्वेयर फीट जमीन पर बन रही अवैध बिल्डिंग ध्वस्त

छावनी परिषद ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही फुट मार्केट के एमजी रोड, मार्केट चौक, गफ्फार होटल क्षेत्र, पत्ती बाजार मार्ग, धान मंडी चौराहा सहित कुछ अन्य स्थानों पर की । बता दे की गत दिनों इन्ही क्षेत्रों में भारत की जीत के बाद निकले जुलूस के ऊपर पथराव हिंसा व आगजनी की वारदात हुई थी जिसके बाद शहर की जनता में आक्रोश था और इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले दंगाइयों पर बुलडोजर एक्शन की मांग की जा रही थी वहीं घटना के बाद महू की विधायक उषा ठाकुर ने भी छावनी परिषद के सीईओ विकास कुमार के समक्ष सख्त लहजे में दंगाइयों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की थी, जिसके बाद तीन दिन की सार्वजनिक सूचना छावनी परिषद द्वारा जारी कर नाले नालियों पर अवैध रूप से कब्जे किए गए अतिक्रमण को हटाने की सूचना जारी की थी।

रेलवे स्टेशन के पास भी अब होगी कार्रवाई

इसी तरह अब रेलवे स्टेशन के पास भी कब्जे हटाए जाएंगे। पिछले दिनों प्रशासन ने नोटिस जारी किये थे और अब कभी भी यहां प्लेटफार्म 4 की ओर कार्रवाई हो सकती है। कल की कार्रवाई के बाद लोग दहशत में भी हैं। कार्यवाही के दौरान एसडीएम राकेश परमार एएसपी रूपेश द्विवेदी, एसडीओपी दिलीप सिंह चौधरी, तहसीलदार विवेक सोनी, थाना प्रभारी राहुल शर्मा, छावनी परिषद के इंजीनियर कोलाए, स्वास्थ्य विभाग के मनीष अग्रवाल इंजीनियर अमित श्रीवास, मनीष शुक्ला सहित भारी भरकम पुलिस अमला साथ था ।

200 से अधिक गुमटिया, टीन शेड भी हटाए

इंदौर। डॉ. आंबेडकर नगर महू में कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में अतिक्रमण हटाने की बड़ी मुहिम चलाई गई जिसमें सड़क, फुटपाथ से भी कब्जे, अतिक्रमण हटाए गये। एसडीएम महू राकेश परमार ने बताया कि यह मुहिम जिला प्रशासन के अमले द्वारा महू कैंटोनमेंट बोर्ड और पुलिस प्रशासन के सहयोग से चलाई गई। इस मुहिम के दौरान अवैध रूप से रखी गुमटियों, सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण, अवैध निर्माण आदि हटाने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण हटाने की यह मुहिम गफ्फार गली, एमजी रोड और पत्ती बाजार क्षेत्र में चलाई गई। इस दौरान दुकान और मकानों के लगभग 200 अतिक्रमण और अवैध निर्माण हटाए गए, साथ ही 3 कुओं पर बनाए गए अतिक्रमण भी ध्वस्त किए गए।

You might also like