खजराना में 5 हजार स्क्वेयर फीट जमीन पर बन रही अवैध बिल्डिंग ध्वस्त

हाजी कॉलोनी में बिना नक्शे के किया जा रहा था निर्माण, 3 पोकलेन, 2 जेसीबी मशीनों के साथ दर्जनों कर्मचारी कार्रवाई में लगे

इन्दौर। शहर में अवैध निर्माण पर रोक नहीं लग पा रही है। जिला प्रशासन और नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है लेकिन भूमाफिया सहित रसूखदार लोग बाज नहीं आ रहे हैं। झोन क्रमांक 19 के तहत वार्ड 38 खजराना के हाजी कॉलोनी में इसी तरह से आज निगम ने 5 हजार स्क्वेयर फीट जमीन पर बन रही बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया। भवन अधिकारी ने निर्माण को लेकर नोटिस जारी किये थे मगर कोई जवाब न आने पर आज कार्रवाई की। 3 पोकलेन, 2 जेसीबी मशीनों सहित दर्जनभर से अधिक कर्मचारी कार्रवाई में लगे।

आज सुबह निगम ने फिर अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलाया और रसूखदारों का रसूख भी ध्वस्त कर दिया। झोन क्रमांक 19 वार्ड क्रमांक 38 खजराना क्षेत्र में जुबेर वोरा पिता सलीम भाई और अन्य द्वारा 12 हाजी कॉलोनी बड़ा मदरसे के सामने खजराना में लगभग 5000 स्क्वायर फीट प्लाट पर तीन मंजिला भवन अवैध निर्माणाधीन था । उक्त अवैध निर्माण कार्य रोकने के लिए और अवैध निर्माण हटाने के लिए निगम द्वारा नोटिस जारी किए गए थे उसके उपरांत भी अवैध निर्माणकर्ता द्वारा न तो निर्माण रोका गया और ना ही अवैध निर्माण हटाया गया जिस पर आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर भवन अधिकारी, रिमूवल अधिकारी ने मिलकर तीन पोकलेन मशीन और जेसीबी आदि की सहायता से तोडऩे की कार्यवाही की। कार्रवाई के पहले क्षेत्र में बिजली सप्लाय भी बंद करवाया गया। इसके अलावा यातायात भी रोका गया। क्षेत्रीय थाने से पुलिसबल भी बुलवाया गया। हालांकि किसी तरह को कोई खास विरोध नहीं हुआ और अधिकारियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई में अपर आयुक्त लता अग्रवाल, जोनल अधिकारी एवं भवन अधिकारी प्रभात तिवारी, रिमूवल प्रभारी अश्विनी बबलू कल्याणे, रिमूवल की टीम व अन्य अधिकारी के साथ मौजूद थे।

Also Read – जिंसी इलाके में लगभग 70 मकान के हिस्से तोड़े जाएंगे

पीपल्याहाना में भी टीम तैनात रही

हर सोमवार को पीपल्याहाना में लगने वाले हाट बाजार को लगभग पूरी तरह हटा दिया गया है। रिमूवल विभाग की एक टीम यहां भी तैनात रही और सड़क पर सब्जी, फल व अन्य सामान की दुकान लगाने वालों को हटाया गया। हालांकि अब कम दुकानदार ही यहां बैठते हैं। निगम ने पास में ही जो हॉकर झोन बनाया है वहां दुकानदारों को जगह दी गई है और बैठने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि शहर में कर्ई जगह अवैध सब्जी मंडी लग रही है जिन्हे हटाने की मुहिम शुरू की जाएगी।

अवैध कॉलोनी में नहीं हो रहा रिमूवल

इन्दौर। नगर निगम में 10 से अधिक अवैध कॉलोनियों के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई गई है और कुछ में जांच चल रही है मगर शिकायत और जांच के बाद भी भवन अधिकारी रिमूवल कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। झोन क्रमांक 4 के तहत वार्ड 11 भागरीथपुरा में अलग अलग खसरों पर ग्रीन बेल्ट की जमीन पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी में धड़ल्ले से निर्माण हो रहा है। भवन अधिकारी ने कई नोटिस तो जारी कर दिये मगर आगे की कार्रवाई में लापरवाही बरती जा रही है। रिमूवल के लिए अंतिम नोटिस देने की बात कही जा रही है। इस बीच यहां तेजी से मकान बन रहे हैं। इसी तरह सांवेर रोड क्षेत्र में भी रेवती पहाड़ी के आसपास अवैध कॉलोनी की शिकायत निगम में है, मगर अधिकारी ध्यान नहंी दे रहे हैं। सिरपुर, खजराना, राऊ जैसे इलाकों में भी अवैध कॉलोनियां कट रही हैं।

You might also like