Sulemani Chai- एक शहर दो क़ानून…वक्फ बिल पर, बिल की तलाश…सय्या भऐ कोतवाल तो फिर डर काहेका…

एक शहर दो क़ानून…

इंदौर शहर मे आगामी त्योहारों को लेकर होने वाली मीटिंगो मे रमजान मे जहाँ सभी मुस्लिम इलाकों को ग्यारह बजे बंद करने के फैसला लिया गया। शहर मे बाहर के भी स्टूडेंट रहते है जिन्हे सेहरी की जरूरत होती है, वही तराविह भी कई जगह रात बारह बजे तक चलती है, जिसके बाद कई को चाय की तलब रहती है, अब साहब मीटिंगो मे सभी नेता प्रशासन की हां मे हां मिलाने का काम कर रहे है, या ये कह लो कि हां हां वालों को ही बुलाया जाता है तो शयद गलत नहीं होगा, और एक तरफ बंबई बाजार, रानीपुरा, बड़वाली चौकी बंद करने के लिए टाइम की पाबंदी है वही दूसरी तरफ सराफे को टाइम की कोई पाबंदी नहीं है। अब साहब ये तो एक शहर मे दो क़ानून वाली बात हुई ना।

वक्फ बिल पर, बिल की तलाश…

केंद्र सरकार वक्फ बिल को लेकर पूरी ताकत से तैयार है, जिसको लेकर देश भर की मुस्लिम तंजीमे इसके नुकसानात बता रही है। इसी कड़ी मे भाजपा के सभी नेता इस बिल की खूबी गिनाते नहीं थक रहे है, इंदौर जिला अध्यक्ष का भी कहना है की भाजपा सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम करती है, वक्फ बिल पर भी बेहतर ही होगा अब साहब हमें तो कुछ बेहतरी नजर नहीं आ रही शायद बेहतरी के लिए भाजपाई चश्मा जरुरी है।

सय्या भऐ कोतवाल तो फिर डर काहेका…

चोर चोर मोसेरे भाई सुना था पर खजराना थाने मे नई कहावत ने जन्म ले लिया है, चोर पुलिस मोसेरे भाई, इसीलिए तो साहब जिन के खिलाफ ढेरों शिकायतें पड़ी है जिन्होंने खजराने मे सट्टे और नशे को आम कर रखा है वो दिन भर थाने की दलाली करते रहते है, और जिन के खिलाफ मकानों पर कब्जे की शिकयते है, ऐसे लोगो के लिए हर मीटिंग मे थाने मे कुर्शी सजी रहती है,
खबर है कि वो साहब अब सरनेम भी बदलने की फिराक मे है,क्योंकि राजा और फ़क़ीर की तस्वीर एक शख्स पर नहीं जमती आज कल सबके अपने अपने ठाँठ है।

दुमछल्ला, खजराने को सलाम…

रमजान को लेकर खजराना व्यापारी एसोसिशन ने ठेले और फेरी वालों पर पाबंदी लगाने का फैसला किया था, लेकिन खजराने का दिल बहुत बड़ा है। पूरे खजराने से इन फेरी और ठेले वालों के लिए आवाज उठाई जिसने सोशल मिडिया पर बड़ा आंदोलन खड़ा कर दिया इसी के साथ सेंट लाइसिस और खजराना सुपर मार्केट के सईद बरकाती (सर ) ने इन ठेले वालों के लिए अपना मार्केट खोल दिया, तो साहब खजराने के लिए और सईद सर के लिए सुलेमानी सलाम…।
९९७७८६२२९९

You might also like