सिंधी कालोनी में आरोपियों ने रखे थे लट्ठ, चाकू
नाश्ता दुकान संचालक के घर इकट्ठा हुए थे बदमाश

इंदौर। वार्ड 24 के पार्षद जीतू यादव(जाटव) वर्सेस पार्षद कमलेश कालरा मामले में लगातार चौकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। आरोपियों ने घटना को अंजाम देने से पहले लट्ठ, चाकू सिंधी कालोनी स्थित नाश्ता दुकान संचालक के घर पर रखे थे। वहीं से कालरा के घर का पता लेकर आरोपी पहुंचे थे और घटना को अंजाम दिया था। इसके कुछ देर पहले जीतू के भतीजे अवि के घर बैठक हुई थी, उसी ने कालरा के घर हमला करने को कहा था।
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि घटना में वीडियो के आधार पर 40 युवकों को आरोपी बनाया है। इनमें से 9 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक दीपक उर्फ दीपू लोधी निवासी सिंधी कालोनी ने पूछताछ में बताया था कि उसकी कालरा के घर के पीछे फास्ट फूड का दुकान है। भाजपा से जुड़े होने से वह जीतू यादव का समर्थक बन गया था। 12 दिसम्बर को जीतू के जन्मदिन पर उसने आरोपियों को पार्टी भी दी थी। कुछ आरोपियों को वह पहले से जानता था।
Also Read – विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 और 4 के बीच आर पार की लड़ाई शुरू
जब कालरा और जीतू के बीच तनातनी हुई थी, तब उसे गुस्सा आया था। जीतू के भतीजे से भी उसकी अच्छी दोस्ती थी। तनातनी के बाद अवि ने आरोपियों की बैठक लेकर कालरा को सबक सिखाने को कहा था। अपुष्ट जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने कहा था कि चार किलोमीटर तक लट्ठ लेकर जाना आसान नहीं है। कभी भी पुलिस पकड़ सकती है, ऐसे में बगैर हथियार मारपीट कर पाएंगे। इसके बाद अवि ने दीपक से लट्ठ इकट्ठा करने को कहा था। जब लट्ठ इकट्ठा हो गए तो बाइक से आरोपीगण दीपक की होटल पहुंचे, वहां नाश्ता करने के बाद लट्ठ लेकर कालरा के घर पहुंचे थे। घटना को अंजाम देने के बाद दीपक को वापस लट्ठ लौटा दिए थे।
जब्त नहीं किए हथियार
पुलिस को मिले वीडियो और परिवार के बयान से पता चला कि आरोपी लट्ठ चाकू लेकर आए थे। पुलिस ने एक आरोपी से चाकू बरामद कर लिया है, लेकिन लट्ठ अभी तक जब्त नहीं किए। उधर, पूछताछ में आरोपी पुलिस को अलग-अलग बयान दे रहे हैं। दीपक ने पूछताछ में बताया कि वह दोस्तों के कहने पर कालरा के घर मारपीट करने गया था। लट्ठ रखने की बात पर चुप्पी साध रहा है।