अडाणी समूह : धड़ाम
बाजार खुलते ही 400 अंकों की गिरावट के साथ शुरू हुआ
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार पर आज सबकी निगाहें टिकी हुई थी। दरअसल, हिंडनबर्ग ने बीते साल 24 जनवरी को लेकर अडानी ग्रुप पर एक रिपोर्ट पब्लिश की थी और इसके बाद बाजार में तूफान आया था और एक बार फिर हिंडनबर्ग का साया बाजार पर नजर आ रहा है. अमेरिकी शॉर्ट सेलर ने अबकी बार मार्केट रेग्युलेटर को निशाना बनाया है और इस बार भी उसकी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप का नाम शामिल है।
Also Read – हिंडनबर्ग का एक और धमाका, सेबी चीफ माधबी पुरी ने सफाई में ही आरोप स्वीकारे
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार ने गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार शुरू किया। सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 375 अंकों के नुकसान के साथ 79,330 के लेवल पर खुला, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47 अंक फिसलकर 24,320 के लेवल पर खुला. इस बीच शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। अडानी इंटरप्राइजेस शेयर तो बाजार खुलने का साथ ही 5 फीसदी से ज्यादा टूट गया। बाजार की स्थिति देखते हुए लग रहा है कि दोपहर बाद बाजार लहुलूहान हो जाएगा।