पं. प्रदीप मिश्रा का एक और विवादित बयान, बोले यमुना और ताप्ती, दोनों बहनों की कभी नहीं बनी
ताप्ती ने कृष्ण से मिलने रचा था यमुना का रूप
भोपाल (ब्यूरो)। सीहोर के कथावचक प्रदीप मिश्रा फिर विवादों में हैं. इस बार ताप्ती नदी पर दिए बयान को लेकर प्रदीप मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने ताप्ती नदी का अपमान किया है. इसे लेकर मुलताई के ताप्ती मंदिर के मुख्य पुजारी सौरभ जोशी ने प्रदीप से माफीं मांगने को कहा है. उनका कहना है कि प्रदीप मिश्रा मुल्ताई आकर मां ताप्ती से माफी मांगें। बीते दिनों प्रदीप मिश्रा राधारानी के अपमान का आरोप लगा था. इसके बाद उन्होंने बरसाना पहुंचकर दंडवत होकर माफी मांगी थी Pt. Pradeep Mishra
ताप्ती मंदिर के मुख्य पुजारी सौरभ जोशी ने वीडियो के ज़रिए इसकी जानकारी दी. वीडियो में सौरभ ने कहा, दरअसल सोशल मीडिया पर प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें प्रदीप मिश्रा कहते सुनाई दे रहे हैं यमुना और ताप्ती, इन दोनों बहनों की कभी नहीं बनी. यमुना जी का नियम था कि जिस समय भगवान कृष्ण रास करेंगे, उस समय यमुना ठाकुर जी के शरीर पर लगे पसीने को पोछने जाएगी.
Also Read – कथा कारोबार में खर्च हो गये नेताओं के चालीस करोड़ रुपये तक
लेकिन आज ताप्ती नदी यमुना का रूप लेकर चली गई और ठाकुर जी के पसीने को पोछ दिया. तब यमुना ने इसे आकर देखा. छोटी बहन को देखकर यमुना जी को गुस्सा आया. पूछने पर ताप्ती ने कहा कि मैं कृष्ण जी को अपना बनाना चाहती हूं. ये जानकर यमुना जी ने ताप्ती को श्राप दे दिया. श्राप कि किसी भी नदी में अस्थियां विसर्जित होंगी, तो उनको गलने में 44 दिन लगेंगे. लेकिन तेरे जल में वो तुरंत समाप्त हो जाएंगी. आज भी जब ताप्ती नदी में अस्थियों को डाला जाता है, तो वो डेढ़ घंटे के अंदर जलकर राख हो जाती है और पानी में बह जाती है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले ओंकारेश्वर के थापना में हुई शिवपुराण कथा में प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि राधा बरसाने में पैदा नहीं हुई और न ही उनकी शादी कृष्ण के साथ हुई। राधा की शादी अनय घोष के साथ हुई थी। इसके बाद एक अन्य कथा में प्रदीप मिश्रा ने कहा मैं तो तुलसीदास की तरह गंवार हूं। इन दोनों बयानों का मामला अभी थमा भी नहीं कि तीसरा विवादित बयान प्रदीप मिश्रा ने दे दिया है जिसका देशभर में पंडित, पुजारी एवं हिन्दूवादी संगठन विरोध कर रहे हैं। हालांकि कल प्रदीप मिश्रा का बरसाना जाकर माफी मांगने का वीडियो भी वायरल हो रहा है।