लाड़ली बहनों को 1500 रुपए महीना देने की तैयारी

रक्षाबंधन पर मिलेगी बहनों को पहली बढ़ी हुई किश्त की सौगात

Preparation to give Rs 1500 per month to dear sisters
Preparation to give Rs 1500 per month to dear sisters

भोपाल (ब्यूरो)। विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव में भी मध्यप्रदेश में भाजपा की शानदार जीत से उत्साहित मध्यप्रदेश सरकार अब लाड़ली बहनों को 1500 रुपए महीना देने की तैयारी में है। रक्षाबंधन पर पहली किश्त दी जाएगी। अभी सरकार को हर महीने 1200 करोड़ रुपए प्रति महीना देना पड़ रहा है। पहले 1000 रुपए महीना से इसकी शुरुआत हुई थी। बाद में 1250 रुपए प्रति माह लाड़ली बहनों को मिलने लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने उस समय 3000 रुपए प्रति माह तक देने का ऐलान किया था।

सरकार अपनी घोषणा अनुसार लाडली बहनों को अगले माह से 1500 रुपए देना शुरू करेगा। इंदौर की तीन लाख से अधिक महिलाएं इससे लाभान्वित होगी। योजना के प्रारंभ में महिलाओं के खाते में 1000 रुपए जमा किए गए थे। वर्तमान में 1250 रुपए महिलाओं को दिए जा रहे हैं। इस राशि से कई महिलाएं आर्थिक संकट से उभरने लगी है। निगम के सूत्रों ने बताया कि रक्षाबंधन पर महिलाओं को सरकार उपहार के रुप में 1500 रुपए देगी।

Also Read – करोड़ों का गबन करने वाले वक्फ माफिया पर बोर्ड की सख्ती

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने डेढ़ साल पहले योजना को शुरू किया था। योजना में शहर की महिलाओं के खाते में हर माह 5 से 10 तारीख के बीच पैसे जमा हो रहे हैं, जिससे महिलाओं में खुशी छाई हुई है। पूर्व सीएम ने योजना को शुरू करने के दौरान घोषणा की थी कि महिलाओं को 3000 रुपए तक दिए जा सकते हैं। ladli behna yojna new update

इसी घोषणा को पूरा करने सीएम मोहन यादव लगे हुए हैं। अगले कुछ दिनों में फंड की व्यवस्था कर हर लाडली बहनों के खाते में राशि जमा कराई जाएगी। यह भी कहा जा है कि जिन बुजुर्ग महिला-पुरुषों की पेंशन किसी कारण से रूकी हुई है, उसे भी शुरू किया जा रहा है। ऐसी पेंशनधारियों कीसंख्या भी 25 हजार से अधिक है। आचार संहिता लागू होने से पेंशनधारी परेशान रहे। अब जोन स्तर पर शीघ्र ही पेंशन देने का काम शुरू किया जाएगा।

You might also like