आज शाम फिर दिवाली 5 लाख दीप जलेंगे

Diwali 5 lakh lamps will be lit again this evening
Diwali 5 lakh lamps will be lit again this evening

इंदौर। शहर में आज शाम 5 लाख से अधिक दीप जलेंगे। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर की गई तैयारियों के तहत दीपावली जैसा माहौल हो गया है। घरों, दफ्तरों पर लोगों ने विद्युत सज्जा की है तो शाम को दीप प्रज्ज्वलन को लेकर भी तैयारियां की है। इसी के साथ आतिशबाजी भी होगी।

हालांकि आज सुबह भी आतिशबाजी की गई। दो दिन में करीब 20 लाख रुपए के पटाखे शहर में बिके हैं।

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर में तैयारियां कल ही पूरी हो गई थी।

तमाम संगठनों के अलावा अधिकांश घरों में भी विद्युत सज्जा की गई है। कल रविवार को कई क्षेत्रों में राम यात्राएं भी निकाली गई और जय श्रीराम के नारे के साथ राम आएंगे…भजन भी गाए गए। आज शाम को सभी प्रमुख मंदिरों में हजारों की संख्या में दीप जलाए जाएंगे हीं घरों में भी लोग दीप जलाएंगे। एक अनुमान के मुताबिक पूरे शहर में 5 लाख दीपक आज जलेंगे और दिवाली जैसा माहौल आज रहेगा।

Also Read – जय श्रीराम के उद्घोष के साथ मोदी ने रामलला की मूर्ति से पर्दा हटाया

पहली बार ऐसा होगा कि साल में दूसरी बार दीपावली मनाई जाएगी। रंजीत हनुमान मंदिर, खजराना गणेश मंदिर में विशेष रूप से हजारों दीप जलेंगे। इसी तरह नयापुरा, चिकमंगलूर चौराहा पर विकास जायसवाल के नेतृत्व में दीपोत्सव मनाया जाएगा और सवा लाख लड्डुओं का वितरण प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर किया जाएगा। कई संस्थाओं और गणमान्य लोगों द्वारा भी लड्डुओं का वितरण अलग-अलग क्षेत्रों में होगा।

You might also like