जय श्रीराम के उद्घोष के साथ मोदी ने रामलला की मूर्ति से पर्दा हटाया

योगी, भागवत, अंबानी, बच्चन समेत 7140 मेहमान शामिल, अयोध्या की अभेद्ध सुरक्षा, देशभर में दीपावली

With the slogan of Jai Shri Ram, Modi removed the curtain from the statue of Ram Lalla.
With the slogan of Jai Shri Ram, Modi removed the curtain from the statue of Ram Lalla.

अयोध्या (ब्यूरो)। अयोध्या में नवनिर्मित भव्य दिव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सुबह से शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामजी की मूर्ति को स्नान, अभिषेक, पूजन के पश्चात जयश्री राम के उद्घोष के साथ मूर्ति से पर्दा हटाया।

इसी के साथ पूरे अयोध्या में जयघोष गूंजने लगा वहीं देशभर में शंख, घडियाल के साथ आतिशबादी होने लगी। दीवाली मनाई जा रही है। हवन-पूजन का दौर अभी भी जारी है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, उद्योगपति मुकेश अंबानी, महानायक, अमिताभ बच्चन समेत 7140 मेहमान इस समारोह में शामिल हुए हैं।

The curtain was removed from the idol with the announcement of Jayshree Ram.
The curtain was removed from the idol with the announcement of Jayshree Ram.

इस दौरान पूरे अयोध्या में अभैद्य सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मोदी आज 4 से 5 घंटे तक अयोध्या में ही रहेंगे। इसी के साथ पूरे अयोध्या में भोजन, भंडारे और महाप्रसादी वितरित किया जा रहा है, जो अभी अगले 50 दिनों तक चलता रहेगा।

You might also like