हेलमेट के लिए आज से फिर सख्ती जनवरी से नहीं मिलेगा पेट्रोल

यातायात पुलिस उतरी सड़कों पर, 1 हजार तक वसूलेंगे दंड

There will be strictness again for helmets from today, petrol will not be available from January
There will be strictness again for helmets from today, petrol will not be available from January
There will be strictness again for helmets from today, petrol will not be available from January
There will be strictness again for helmets from today, petrol will not be available from January

इन्दौर। आज से एक बार फिर यातायात पुलिस हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर सड़क पर उतर आई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 50 दिन तक वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा इसके बाद सख्ती की जाएगी, जिसमें वाहन चालकों को पेट्रोल पंपों से डीजल, पेट्रोल भी नहीं दिया जाएगा। आज सुबह शहर में कई चौराहों पर चालानी कार्रवाई भी की गई। 500 से 1000 रूपये तक दंड वसूला गया। सीट बेल्ट के लिए भी लोगों को समझाइश दी गई। प्रशासन और पुलिस कई वर्षों से हेलमेट पहनाने को लेकर प्रयासरत है, मगर लोग नहीं मान रहे हैं।

शहर में करीब 15 लाख दोपहिया वाहन चालक हैं, मगर हेलमेट पहनने वालों की संख्या काफी कम है। हेलमेट नहीं पहनने से कई बार दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मौत भी हो जाती है। इसी तरह कारों में सीट बेल्ट भी लोग नहीं लगाते हैं। प्रशासन और पुलिस कई बार अभियान चलाते हैं और चालान काटते हैं, मगर लोग नहीं मानते हैं। तर्क रहता है कि शहर में अधिकांश सड़कों पर वाहनों की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा रहती है, इसलिए हेलमेट जरूरी नहीं है। इधर आज से यातायात पुलिस ने फिर अभियान शुरू किया है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि शहर में अब कोई भी वाहन चालक बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के नहीं चलेगा। अधिकारियों के मुताबिक 50 दिनों तक जागरूकता अभियान चलेगा।

Also Read – क्षेत्र क्रं. 2 और 4 में भाजपा की जीत तय, राऊ और 3 नंबर में कांग्रेस, 1 और 5 टाइट

इसके बाद सख्ती की जाएगी। 10 जनवरी के बाद सख्ती होगी और 15 जनवरी से वाहन चालकों को पेट्रोल भी नहीं मिलेगा। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा आदेश भी जारी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कुछ वर्ष पहले भी इसी तरह से सख्ती की गई थी मगर शहर में लोगों ने हेलमेट पहनना नहीं शुरू किया। आज सुबह पुलिस कई चौराहों पर उतरी और दोपहिया वाहन चालकों के साथ कार चालक, बस चालक व अन्य वाहन चालकों को भी समझाया गया। पिछले दिनों भी इसी तरह से अभियान चला था। जब भी सख्ती होती है तो हेलमटधारियों की संख्या कुछ बढ़ जाती है और जैसे ही पुलिस चौराहों से हटती है वैसे ही लोग हेलमेट उतारकर घर पर रख देते हैं। इस बार सबसे ज्यादा सख्ती की जा रही है और अगले साल से पेट्रोल भी नहीं दिया जाएगा।

कानून में है हेलमेट पहनाना

बताया गया है कि हेलमेट पहनना कानून में है मगर लोग जैसे ही वाहन चलाना शुरू करते हैं या नया वाहन लाते हैं वैसे ही सख्ती की जाए तो पुलिस प्रशासन को ना तो सख्ती करना पड़े और न ही अभियान चलाने की आवश्यकता रहेगी। लोगों की जिंदगी भी सुरक्षित रहेगी। कई खतरनाक चौराहों पर आए दिन दुर्घटनाएं होती है और हेलमेट पहनने से वाहन चालकों की मौत भी हो जाती है।

You might also like