इंदौर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद अब हार-जीत के दावों का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बीच, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया है कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रं.1 से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर चुनाव हार रहे हैं।
वर्मा ने कांग्रेस की प्रचंड जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर दिमनी से न केवल चुनाव हार रहे हैं, बल्कि वे तीसरे नंबर पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने कैलाश विजयवर्गीय को पहले ही सलाह दी थी कि टिकट वापस कर दें क्योंकि मोदी और शाह आपसे बदला ले रहे हैं। बावजूद इसके, वे नहीं माने और अब वे संजय शुक्ला से भारी अंतर से हार रहे हैं।
नहीं पड़ने वाला लाड़ली बहना का असर- विधानसभा चुनाव में लाड़ली बहना के असर पर पड़ने के सवाल पर वर्मा ने कहा कि यह योजना बेअसर रहेगी। जब कभी मतदान प्रतिशत बढता है तो सरकार बदलती है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों की जेब काटने का काम शिवराज की सरकार ने किया, जबकि भारत की 70 फीसदी आबादी गांवों में ही निवास करती है और इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना ही पडेगा।
शिवराज को भी डंप कर देंगे मोदी-शाह
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबंध में उन्होंने कहा कि बुधनी सीट भी फंसी हुई है और यदि वे जीत भी गए तो उन्हें नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बनाया जाएगा। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह उन्हें डंप कर देंगे। कांग्रेस नेता का कहना था कि भाजपा का हथियार बनकर काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी लोकतंत्र के हत्यारे हैं। हम रणनीति बनाएंगे कि इनके साथ कैसा व्यवहार करें और इनकी कहां पर पदस्थापना की जाए।