पाँच सट्टा बाजारों में मध्यप्रदेश की सरकार को लेकर अलग अलग भाव
एक जगह बराबरी तो दो जगह बहुमत के करीब चल रहे हैं भाव

इंदौर। शहर में विधानसभा चुनाव को लेकर पांच सट्टे चलाये जा रहे हैं सभी जगहों पर अभी कांग्रेस बहुमत की कगार पर आकर खड़ी हो गई है। जबकि चुनाव में समय है। सट्टा बाजार पहले कांग्रेस को १२५ से १३० सीटों तक दे रहा था। मध्यप्रदेश में सरकार के लिए ११५ सीटों की जरुरत होगी। माना जा रहा है कि आने वाले सात दिनों बाद बाजार में चढ़ाव उतार का दौर शुरु हो जाएगा अभी फलौदी सट्टा बाजार, पालनपुर सट्टा बाजार, करनाल सट्टा बाजार, बोहरी सट्टा बाजार, बेलगाम सट्टा बाजार और कोलकाता सट्टा बाजार के नाम पर कामकाज चलाया जा रहा है।
मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर जहां सोशल मीडिया पर सर्वे चल रहे हैं तो वहीं सट्टे का कारोबार भी अब धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। पांच सर्वे में जहां कांग्रेस ११५ से १२५ सीटों के बीच है तो वहीं भाजपा अब सौ सीटों से बढ़कर ११० से ११२ सीटों के बीच पहुंच गई है। अलग अलग सट्टा बाजार के आकलन कुछ इस प्रकार है कि बेलगाम सट्टा बाजार में कांग्रेस और भाजपा दोनों को ही सौ सौ सीटों पर रखा गया है तो ३० सीटें अन्य उम्मीदवारों के खाते में डाली गई है।
Also Read – अब कार्यालय खोलने के चौघड़ियां देखना शुरू