G20 Summit 2023: सोने-चांदी के बर्तनों में मेहमानों को 500 तरह के व्यंजन परोसेंगे

G20 Summit 2023: 500 types of dishes will be served to guests in gold and silver utensils.
G20 Summit 2023: 500 types of dishes will be served to guests in gold and silver utensils.

नई दिल्ली (ब्यूरो)। राजधानी दिल्ली में आगामी 9-10 सितंबर को होने वाली जी-20 सम्मेलन की तैयारियां तेजी से जारी है। इसके लिए पूरी राजधानी को जहां एक ओर दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है वहीं विदेशी मेहमानों को सोने-चांदी के बर्तनों में 500 तरह के व्यंजन परोसे जाएंगे तथा इन मेहमानों को 8 लाख किराए वाले सुइट में ठहराया जाएगा।

Also Read – 53 से अधिक प्रत्याशियों के नामों का किया जाएगा ऐलान

जी-20 सम्मेलन में मुख्य रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और राष्ट्रपति पीएम सुनक को ज्वार-बाजरा की रोटी परोसी जाएगी। दिल्ली में एयरपोर्ट से लेकर रास्ते, होटल और समिट का वेन्यू भारत मंडपम तक सब सजा दिया गया है।

19 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधि, 9 मेहमान देशों के प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति दो दिनों तक दिल्ली में ही रुकेंगे। यह पहला मौका है जब इतने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री एक साथ भारत आ रहे हैं।

मेहमानों के लिए एयरपोर्ट पर स्वागत से लेकर होटल में खाने-पीने तक हर जगह देशी टच दिया गया है। इन मेहमानों को सोने-चांदी के बर्तनों में 500 तरह के व्यंजन परोसे जाएंगे। मेहमानों के भोजन में खासतौर से भारतीय संस्कृति और विरासत की झलक देखने को मिलेगी।

You might also like