एनडीए और इंडिया में मतों का अंतर घटकर 2 प्रतिशत हुआ

अभी भी सर्वे में भाजपा की सरकार, इंडिया की सीटें बढ़ी

नई दिल्ली (ब्यूरो)। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस, टीएमसी समेत 24 विपक्षी दलों ने एनडीए से मुकाबला करने के लिए इंडिया गठबंधन बनाया है. बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन भी अपनी रणनीति बनाने में जुटा हुआ है. इन सबके बीच अब तक कई चैनल अगले साल होने वाले चुनाव में सीटों को लेकर सर्वे कर चुके हैं। तीनों सर्वे पर नजर डालें तो ताजा सर्वे टाइम्स नाउ ईटीजी का है, जो 15 जून से 13 अगस्त के बीच कराया गया. इस सर्वे के मुताबिक एनडीए और इंडिया गठबंधन के वोट शेयर में महज दो फीसदी का अंतर देखने को मिला है.

इस हफ्ते के शुरुआत में जारी किए गए इस सर्वे के मुताबिक, एनडीए को 296 से 326 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. कांग्रेस समेत विपक्ष की इंडिया अलायंस को 160 से 190 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि, वाईआरसीपी पार्टी को 24 से 25 सीटें, बीजेडी को 12 से 14 सीटें, बीआरएस को 9 से 11 सीट और अन्य को 11 से 14 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी की अकेले की बात करें तो पार्टी को 288 से 314 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 62 से 80 सीटें, आप को 5-से 7, टीएमसी को 22 से 24 सीटें मिल सकती है। इंडिया टीवी का मूड ऑफ द नेशन सर्वे इस सास के शुरुआत में जनवरी महीने में किया गया. जिसके मुताबिक, एनडीए को 298 सीटें, यूपीए (इंडिया गठबंधन नहीं बना था) को 153 सीटें और अन्य को 92 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया. अकेले दम पर बीजेपी को 284 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया था. जबकि कांग्रेस को 68 सीटें और अन्य 191 सीटें हासिल कर सकती है।

You might also like