बारिश में बेघर हुए किरायेदार अब बन गए मकान मालिक
गुप्ता परिवार ने 50 लाख की जगह 4 किरायेदारों को दान की
इंदौर। जन नेताओं द्वारा अपने क्षेत्र के परिवार के बेघर होने की चिंता और बसाहट को लेकर किए गए प्रयास का यह सबसे अनूूठा मामला सामने आया है। इसमें एक परिवार ऐसा भी है जिसमें पिता का साया सिर पर नहीं है और 6 बहनें छोटी होने के साथ पहले से ही आर्थिक संकट झेल रही है। तेज बारिश के कारण गिरे मकान को लेकर क्षेत्रीय पार्षद के साथ क्षेत्र के लोगों ने कुछ इस तरह एक दूसरे का हाथ पकड़ा और देखते ही देखते ही यह उदाहरण बन गया। अब वे किरायेदार से मकान मालिक भी बन गए ।
जननेता ने आपसी समझ बनाकर गरीब परिवार को मकान दिला कर मानवता की मिसाल पेश की है। अभी कुछ दिन पहले तेज बारिश होने के कारण गोमा की फेल में किराए के मकान में निवास करने वाले चार परिवार के आगे मकान गिरने से संकट आ गया उन्होंने सबसे पहले क्षेत्रीय पार्षद नंदकिशोर पहाड़िया से संपर्क कर पूरी समस्या से अवगत करवाया इनमें से एक परिवार तो ऐसा था जिसके पिता नहीं थे और घर में 6 बहने थी घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी नंदकिशोर पहाड़िया ने तत्काल इस मकान के मकान मालिक के चर्चा कर एक बेहतर तालमेल बैठा दिया और चारों किरायेदार मकान मालिक बन गए।
समाज सेवा के परचम को पीढ़ी दर पीढ़ी ऊंचा उठाने वाले श्रमिक क्षेत्र के स्वर्गीय बाबूलाल जी स्वर्गीय चिरौंजी लाल जी गुप्ता एवं स्वर्गीय ब्रजमोहन जी गुप्ता परिवार द्वारा सेवा सहयोग और समर्पण का शानदार उदाहरण पेश किया। क्षेत्रीय पार्षद नंदकिशोर पहाडिया के प्रयास बड़ा उदाहरण है। गरीब बस्ती में 5 परिवारों को मकान की छत उपलब्ध करवाकर प्रदान की है। इस दौरान यहां पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया ने भी उनकी प्रशंसा की। एक सादे समारोह में सभी को दस्तावेज सौंपे गए। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय पार्षद नंदकिशोर पहाड़िया ने कहा की शासन के द्वारा सभी नागरिकों को छत उपलब्ध हो सके इसका प्रयास निरंतर नीतिगत रूप से किया जा रहा है परंतु समाज के अग्रणी लोग आज के इस भौतिक युग में अपने पुराने कमजोर और पिछड़े हुए साथियों को अपने हिस्से का लाभ देते हुए उनके सर पर छत उपलब्ध करवाने का निशुल्क और निस्वार्थ रूप से करते हैं तो वह समाज के लिए अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय कदम है। आज ऐसा ही प्रसंग हमारे सामने हैं जब 100 वर्ष से अधिक पुराने गोमा की फेल स्थित अपने पैतृक परिजन स्वर्गीय बाबूलाल जी गुप्ता स्वर्गीय चिरौंजी लाल जी गुप्ता एवं स्वर्गीय ब्रजमोहन जी गुप्ता के सुपुत्र ,नई पीढ़ी के नेतृत्व करता प्रमुख रुप से गोविंद गुप्ता विजय गुप्ता सत्यनारायण गुप्ता और दिनेश गुप्ता ने, लगभग 1000 फीट के भूमि क्षेत्र पर गोमा की फेल में बने हुए अपने अधिकारों स्वामित्व के मकान का कब्जा 5 उसमें निवास करने वाले परिवार जिसमें प्रमुख रूप से स्वर्गीय गोविंद सेठिया एवं रणछोड़ सेठिया रमेश वर्मा कल्याणी महिला सुनीता जेतरवाल एवं लीलाबाई को लिखित रूप में नियमानुसार सोपते हुए उस मकान और स्थान का मालिक बनाने में अपना समर्पण भाव से अधिकार और आधिपत्य कागज सौंप दिया। इस अवसर पर अजेश शिरा. संजय इंदौरी जी सामाजिक कार्यकर्ता देवीलाल गुर्जर एवं अन्य उपस्थित सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मानवता का परिचय देने वाले गुप्ता परिवार का अभिनंदन भी किया।