जो जहां है वही से लड़ेंगे चुनाव…
विजयवर्गीय को भी मैदान में उतारने की तैयारी ! बड़े नेताओं को हारी व कमजोर सीटों की मिलेगी जिम्मेदारी...
इंदौर – भाजपा संगठन पूरी तरह से चुनावी मोड़ में आ चुका है संगठन अब कमजोर व हारी हुई सीटों पर ऐसे बड़े नेता को मैदान में उतारेगा जो जनता की पसंद हो या फिर वहां वहां वजूद रखता हो । संगठन किसी सीट पर बदलाव के मूड में भी नही है जो जहां है वही से चुनाव लड़ेगा । अब भाजपा कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को मालवा निमाड़ की महती जिम्मेदारी के साथ कही से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है जो कमजोर सीट लगती है।
भाजपा में अब विधानसभा के टिकिटों को लेकर अंदुरुनी मंथन शुरू हो चुका है पूरे प्रदेश में जो उम्मीदवार बड़े मतों से चुनाव जीतते आ रहे है वहा परिवर्तन नही किया जाएगा । साथ ऐसी कमजोर सीट जहाँ मतों से हारजीत का फासला कम रहा हो या हार चुके हो वहां जातीय समीकरण को देखते हुए बड़े नेता को मैदान में उतारा जा सकता है इंदौर की 6 विधानसभा में भाजपा 1 , 5 व राउ में कमजोर है तो वहां पुराने हारे हुए के अंतर को देखते हुए मंथन किया जा रहा है व उक्त नेता की सक्रियता को भी ध्यान में रखा जा रहा है।
ALso Read – शिव के रुद्राक्ष के सहारे कांग्रेस नेता लगे घर-घर पहुंचने