संसद का मानसून सत्र शुरू, विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने को तैयार
31 बिल लाएगी सरकार, भारी हंगामे के आसार

नई दिल्ली (ब्यूरो)। संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया है, जो 11 अगस्त तक चलेगा। संसद का यह सत्र भी हंगामेदार होने के आसार हैं। इस सत्र में मणिपुर हिंसा और दिल्ली अध्यादेश का मुद्दा छाया रह सकता है। सरकार को घेरने के लिए विपक्ष इन मुद्दों को उठाने की तैयारी में है। यह सत्र 26 विपक्षी दलों के गठबंधन की भी पहली परीक्षा माना जा रहा है। मानसून सत्र पुराने लोकसभा भवन में ही चलेगा।
देखना होगा कि कैसे विपक्षी दल एकजुट होकर सरकार को घेरते हैं। विपक्ष ने आज मॉनसून सत्र से पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के चेंबर में बैठक बुलाई है. इस बैठक में विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर रणनीति बनेगी। दरअसल, 2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दल एक साथ आने की कोशिश में जुटे हैं. इसी क्रम में 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में कांग्रेस ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई थी. बैठक में 26 विपक्षी दलों के नेता इक_ा हुए थे। ऐसे में अब संसद के मॉनसून सत्र में भी यह गठबंधन केंद्र को मिलकर घेरेगा।
मणिपुर में 3 मई से हिंसा जारी है. पूर्वोत्तर राज्य में अब तक 160 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. विपक्ष लगातार इस मुद्दे को उठा रहा है. ऐसे में मॉनसून सत्र में भी इस मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं. इसके अलावा सरकार और विपक्ष के बीच दिल्ली अध्यादेश पर भी टकराव की संभावना है. केंद्र सरकार दिल्ली अध्यादेश पर इस सत्र में विधेयक पेश करेगी।