लद्दाख। सीमा विवाद को लेकर किस तरह से दोहरा रवैया अपनाए हुए है, यह उसकी हरकतों से पता चलता है. 2020 में गलवान विवाद के बाद भारत के साथ उसकी कमांडर स्तर पर कई दौर की बातचीत हो चुकी है, जिसमें वह सीमा पर शांति बनाए रखने की बात करता है.
इस बीच वह वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास वह अपनी ताकत बढ़ा रहा है. ताजा सेटेलाइट तस्वीरें चीन के नापाक इरादों की पोल खोल देती हैं।
पीपल्स लिबरेशन आर्मी यानी चीन की सेना 2020 के बाद से ही अपने लिए एलएसी के करीब एयरफील्ड का विस्तार करने में जुटी है. मई 2020 में शुरु हुए सैन्य गतिरोध के बाद चीन ने बड़े पैमाने पर सैनिकों की तैनाती के साथ ही हवाई पट्टी, हेलीपैड, रेलवे सुविधा, मिसाइल ठिकानों और पुलों का तेजी से निर्माण किया है। China increased air power on LAC