सुलेमानी चाय: चिराग तले अंधेरा…..खजराने में जम गया, अंगद का पैर…मुल्तानी सदर रास नहीं आ रहे है
चिराग तले अंधेरा

भाजपा का बूथ विस्तारक कार्यक्रम 2, यानी दोबारा शुरू हो गया है , पर इस बार इन्दौर के 190 मुस्लिम बूथ की चिंता नगर अध्यक्ष गौरव बाबू ने जताई हैं, और बोझ अल्पसंखयक मोर्चा पर है, पर बूथ विस्तारक के पहले ही सप्ताह में ही मोर्चा की कलई खुल गई है, शेख़ असलम के गृह वार्ड 53 आज़ाद नगर जहां से पत्नी को निगम चुनाव लड़ा चुके हैं, और मोर्चा टीम में एक हीं वार्ड से 7 लोगों को पदाअधिकारी बनाने का इल्ज़ाम भी झेल चुके है, इन सबके बावजूद जब वार्ड मे बूथ विस्तारक की बैठक लेने नगर से आए तो कोइ भी असलम के द्वारा वार्ड अध्यक्ष बने जाकिर खान के बुलावे पर आने को राज़ी ना हुआ, नाही वो लोग नज़र आए जिन्हे असलम ने अपनी टीम मे जगह दी है यहां तक मंडल अध्यक्ष उमेश को भी अकील कुरैशी ने साफ कह दिया पहले वार्ड अध्यक्ष बदलो फिर पुराने कार्यकर्ता काम करेंगे, आखिर पुराने कार्यकर्ता अफजल को वार्ड 53 का अध्यक्ष बनाया गया, अब असलम को बने 2 साल होने आए 190 बूथ तो दूर की गोटी है अभी वो 28 मोर्चा मंडल तक नहीं पहुंचे है।
खजराने में जम गया, अंगद का पैर

