बजरबट्टू सम्मेलन: विजयवर्गीय बने चाचा चौधरी और जिराती बने साबू

भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय इस बार चाचा चौधरी बनकर आए विजयवर्गीय का लुक देख दर्शक खासे रोमांचित हुए। वहीं भाजपा नेता जीतू जिराती ‘साबू’ के रूप में सबके सामने आए।

विजयवर्गीय -बुजुर्गों को सम्मान प्रदान करने के लिए आज मैं चाचा चौधरी का किरदार निभा रहा हूं। मेरे साथ ‘साबू’ के रूप में जीतू जिराती भी हैं। शहर के लोग गांव वालों को कम करके आंकते हैं। उनको लगता है कि ये तू मूर्ख हैं, येडे हैं। वास्तव में गांवों में ही सबसे ज्यादा टैलेंट है। भारतीय क्रिकेट टीम को आप देखें तो आधे से ज्यादा नौजवान ग्रामीण क्षेत्र से ही हैं। मैं और जीतू भाई ये जो किरदार अदा कर रहे हैं, वो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों और बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए ही कर रहे हैं। आज भले ही हम कम्प्यूटर युग में हैं, लेकिन हमारे पास बुजुर्गों वाला अनुभव नहीं है। शोभा यात्रा के समापन के बाद अखिल भारतीय बजरबट्टू हास्य कवि सम्मेलन का शुभारंभ होगा जिसमें राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन, डॉ. विष्णु सक्सेना, अलीगढ़, जॉनी बैरागी राजोद, दिनेश देशी घी बेरछा, योगिता चौहान इटावा,दीपक पारिक भीलवाड़ा, अर्जुन अल्हड़ कोटा एवं सुक्रवार शशिकांत ‘शशि’ शामिल होंगे। कार्यक्रम में पूर्व सांसद नारायण सिंह केसरी, सांसद शंकर लालवानी, मेयर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय आदि होंगे। आयोजन समिति के विशाल जैसवाल, सत्यम सिंह गोल्डी, दादा पांडे, राजेश ठाकुर, राकेश कुशवाहा आदि ने इसे सफल बनाने की अपील की है।

You might also like