ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे पूरा : पक्षकारों के अलग-अलग दावे

न्यूज चेनलों के अनुसार ओम और स्वास्तिक मिले, मस्जिद समिति का दावा कुछ नहीं मिला

बनारस। वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में आज तीसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच सुबह आठ बजे से सर्वे का काम किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान स्वास्तिक और ओम के निशान और एक बड़ा टैंक मिला है. हालांकि, तालाब नहीं मिली है. इसके साथ ही, दीवारों में जो आकृतियां बनी थी वो न दिखाई दें इसलिए पेंट कर दिया गया था. एक तहखाना ऐसा भी मिला है, जिसको कूड़े से ढकने की कोशिश की गई है। कल निगम के कर्मचारी वहां पर काम करने लिए अंदर गए थे, लेकिन, गर्मी की वजह से जल्दी वापस लौट आए। आज सुबह 11 बजे तक यह कार्य पूरा हो जाएगा।
सर्वे करने वाली टीम ने रविवार तक करीब 65 फीसदी काम पूरा कर लिया था. ज्ञानवापी सर्वे के दूसरे दिन दिन छत और गुंबद की वीडियोग्राफी की गई थी. 5 तहखानों में से 4 का सर्वे हो चुका है. अब सिर्फ 1 तहखाना बचा है. 17 मई तक सर्वे का काम पूरा करके कोर्ट में रिपोर्ट पेश की जानी है, लेकिन इस बीच कल मस्जिद में वजूखाने के पास के तालाब पर विवाद खड़ा हो गया था। मस्जिद समिति की आपत्तियों के बीच पिछले सप्ताह सर्वेक्षण रोक दिया गया था. समिति ने दावा किया था कि सर्वे के लिए अदालत द्वारा नियुक्त अधिवक्ता आयुक्त को परिसर के अंदर वीडियोग्राफी कराने का अधिकार नहीं है. सर्वे टीम ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का दूसरे दिन का सर्वे-वीडियोग्राफी कार्य संपन्न हो गया और यह आज भी जारी रहा।

You might also like