गुस्ताखी माफ़: भिया ने चार लाइना में ही तीन विधानसभाए हिला दी…दिग्गी ने गली में ही ले लिए चार रन…

भिया ने चार लाइना में ही तीन विधानसभाए हिला दी…
आर.के. स्टूडियों के भिया ने पिछले दिनों एक बयान देकर पूरे शहर की भाजपाई राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है। उनकी नई फिलिम आ गई है। उन्होंने कहा था कि मैं इतना बुढ़ा नहीं हो गया हूं कि चुनाव नहीं लड़ सकता। भिया जब बोलते है तो फिर तैयारी में भी लग जाते है। उनके बयान के बाद अन्य विधानसभाओं में भी नये समीकरण तैयार होने लगे है। दादा दयालु जो अभी तक दो नंबर क्षेत्र के रखवाले थे उन्होंने भी क्षेत्र क्रमांक 5 के बूथ स्तर पर सारी जानकारियां निकलवाना शुरु कर दी है। यानी नई पिक्चर कहां लगेगी इसे लेकर अन्य क्षेेत्रों में भी गणित गड़बड़ा रहे हैं। वैसे वे क्षेत्र क्रमांक 1 में भी कुछ समय पहले साधु-संतों के माध्यम से चूना डालकर आ गये थे।
इसलिए अब माना जा रहा है आर.के.स्टूडियों का विस्तार बड़े पैमाने पर हो सकता है। दो नंबर क्षेत्र के लोगों को शुद्ध घी के साथ शुद्ध भोजन का आनंद लंबे समय तक दिलवाने वाले दादा अब क्षेत्र क्रमांक 5 में यदि विराजित होते हैं तो यहां भी अब वह सारे आनंद उपलब्ध होंगे जो क्षेत्र क्रमांक 2 में थे। वैसे भी इन दिनों भाजपा के कारोबारी नेता कहते है जो मजा दो नंबर में काम का है वह 1 नंबर में कहां है। हालांकि कुछ धार्मिक आयोजन दो से पांच में गये वार्डोंमें पहले से ही ट्रायल टेस्ट पर शुरु किये जा चुके हैं। इधर नये समीकरण के चलते तीन नंबर में नई स्थिति बनने जा रही है।
5 के नए कलाकार यानि दावेदार गौरव बाबू की फिलिम का रायता फैलना अब तय हो गया है। इन सब के बाद भी बाबा के समर्थकों का कहना है कि दिल्ली से हुए सर्वे में अभी भी बाबा भारी है। अब यह तो समय बताएगा कौन भारी है और कौन हल्का हो गया है। इधर महू से दीदी भी इसी चौघड़िया का इंतजार कर रही थी। उनने भी अपना सुटकेस तैयार कर लिया है और गाने बजने की तैयारी भी शुरु हो गई है… छोड़ आये हम वो खलिहान। इधर भी गाने बज रहे हैं आ अब लौट चले…
दिग्गी ने गली में ही ले लिए चार रन…
