बंसल ग्रुप के इंदौर-भोपाल समेत 40 ठिकानों पर आयकर के छापे

रिंग सेरेमनी की स्टीकर लगी गाड़ियों से आई टीमें, 200 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई में जुटे

Bansal Group

भोपाल (ब्यूरो) Bansal Group। राजधानी भोपाल में बंसल ग्रुपके 40 ठिकानों पर आयकर विभाग की कई टीमों ने एक साथ छापेमारी की है। भोपाल, इंदौर और मंडीदीप में सुबह आयकर विभाग ने छापेमारी की। छापेमारी करने के लिए इनकम टैक्स की टीमें रिंग सेरेमनी की स्टीकर लगी गाड़ियों से पहुंची। सभी गाड़ियों पर इंदौर के नंबर है।

आयकर सूत्रों के मुताबिक इस कार्रवाई में आयकर विभाग और पुलिस के 200 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। कार्रवाई अभी लगातार जारी है, जिसमें करोड़ो रुपए के टैक्स चोरी और फर्जी लेन-देन का पता चला है।

Also Read – जेल में बंद भाटिया ने कैसे कीर्तनकार से बातचीत की, जांच शुरू

भोपाल में बंसल ग्रुप ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का रिडेवलमपेंट का काम किया है, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। बंसल ग्रुप अस्पताल, रियल स्टेट, एजुकेशन समेत कई सेक्टर में काम कर रहा है। इनकम टैक्स की टीम ने एक साल पहले भी बंसल ग्रुप के 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी। बंसल ग्रुप के मालिक अनिल बंसल और सुनील बंसल है।

Bansal Group

उन्होंने पिछले साल आयुष्मान अस्पताल खरीदा था। उस समय इनसे जुड़े दो डॉक्टरों के ठिकानों पर भी टीम ने छापेमारी की थी। उल्लेखनीय है कि बंसल ग्रुप के मीडिया से लेकर अलग-अलग कई कारोबार हैं। शिक्षा जगत में भी कई संस्थान चल रहे हैं। स्टील कारोबार में भी उनकी कई कंपनियां अग्रणीय होकर कार्य कर रही है। Bansal Group

You might also like