जेल में बंद भाटिया ने कैसे कीर्तनकार से बातचीत की, जांच शुरू

मनप्रीत ने वीडियो में किया था बातचीत का खुलासा

rinku bhatia and manpreet rinku bhatia and manpreet

इंदौर (rinku bhatia and manpreet)। धार में डिप्टी कलेक्टर और नायब तहसीलदार पर हमले के आरोप में जेल में बंद शराब कारोबारी रिंकू भाटिया से सिख्ख समाज के राष्ट्रीय कीर्तन कार मनप्रीत सिंह कानपुरी के बात करने का मामला गर्मा रहा है। जेल में बंद रिंकू से बात करने का खुलासा खुद सिक्ख समाज के राष्ट्रीय कीर्तन कार मनप्रीत सिंह कानपुरी ने गुरुनानक जयंती पर प्रकाशोत्सव पर्व के दौरान कीर्तन दीवान में कही। दूसरी ओर यह मामला सिक्ख समाज में बड़ा रूप ले चुका है। दूसरी ओर लंबे समय से गुरुसिंह सभा के चुनाव नहीं कराए जाने के बाद अब जनवरी में चुनाव की तैयारी शुरू की जा रही है।

गौरतलब है कि गुरुनानक प्रकाशोत्सव पर्व पर इंदौर के खालसा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ शामिल हुए थे । जिसको लेकर सिख्ख समाज के राष्ट्रीय कीर्तन कार मनप्रीत सिंह कानपुरी नाराज हो गए। उन्होंने मंच से कहा कि वे अब कभी इंदौर नहीं आएंगे। नाराजगी की वजह भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कमलनाथ के सिख्ख दंगों में शामिल होने के आरोपों को लेकर थी। मंच से खुला खुला बोलने के बाद मनप्रीत सिंह कानपुरी को वैश्विक स्तर पर सिख्ख समाज का समर्थन हासिल हो गया। शाम होते होते मनप्रीत सिंह कानपुरी कीर्तन दीवान के दौरान विवादित बयान दे बैठे।

Also Read – गुरुसिंघ सभा की कार्यप्रणाली को लेकर समाज में भारी नाराजगी
जैसा मनप्रीत सिंह कानपुरी ने कीर्तन दीवान के दौरान कहा गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को रात के दीवान कीर्तन में कहा कि सुबह जो बात की थी वो सारे विश्व में जा रही है। जब भी कोई प्रचारक बात करता है उसका मकसद है सुधार। गुरु ग्रंथ साहिब की जी हुजूरी में जो बटरिंग करते हैं वो नहीं की जाना चाहिए। गुरु नानक देव जी का दरबार ऊपर वाले को याद करने के लिए है। जो कुछ भी दिन में हुआ वो भगवान की कृपा हुई। मेरी मंजीत सिंह भाटिया, रिंकू वीरजी से बात हुई। वो कहने लगे कि आप जो भी एनाउंस करेंगे उस पर चलेंगे। मैंने उनसे कहा कि जो मैंने वचन बोले हैं उस पर ही चलना है। मुझे उम्मीद है कि मेरी बात सुनी जाएगी और कौम सुन रही है।

ये धार्मिक स्टेज है इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। (rinku bhatia) रिंकू भाटिया ने बोला कि मनप्रीत सिंह जी जैसा आप कहोगे वैसा ही होगा। पांच बार जयकारे छोड़ेंगे आज के बाद इंदौर के स्टेज पर राजनीति नहीं होगी। जयकारे लगे। वावन उपदेशों में गुरु गोविंद सिंह जी कहते हैं कि सिक्खों को राजनीति करनी है। अच्छी राजनीति करनी है सिख्ख राजनीति करनी है। सिक्खी पर पहरा करने वाली राजनीति करनी है।। राजनीति सिख्खी पर हावी नहीं होने चाहिए। सिख्ख सिख्खी को ऊपर रखे राजनीति को नीचे रखें। मेरी हाथ जोड़कर विनती है कि स्टेज पर वो बातें न करो जो गुरु नानक देव जी को भुला दे।

गौरतलब है कि इंदौर के शराब कारोबारी रिंकू भाटिया को धार में एक अफसर पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शराब कारोबारी रिंकू भाटिया को एयरपोर्ट से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह दिल्ली भागने की फिराक में था। धार पुलिस ने भाटिया पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। बता दें कि धार के कुक्षी में शराब परिवहन कर रहे वाहन से एक अधिकारी को कुचलने की कोशिश की गई थी। इस घटना में पुलिस की रिंकू की भूमिका भी पता चली थी। तब से ही पुलिस को रिंकू की तलाश थी। उल्लेखनीय है कि रिंकू भाटिया बड़ा शराब कारोबारी है और इंदौर में भी उसके कई सरकारी ठेके हैं। (rinku bhatia and manpreet)

You might also like