Himachal Election 2022 Live: हिमाचल में मतदान के लिए लम्बी-लम्बी कतारें

कांग्रेस-भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने डाले वोट, 8 दिसंबर को परिणाम

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज सुबह से तेजी के साथ मतदान शुरू हो गया। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखी जा रही है, वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कई नेताओं ने वोट डाले।

Himachal Election 2022 Live
Himachal Election 2022 Live


हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। प्रदेश की 68 सीटों पर एक ही चरण में हो रहे चुनाव में 412 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाता हैं. इनमें से 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिलाएं मतदाता हैं. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम जयराम ठाकुर और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने जनता से वोट डालने की अपील की है।

Also Read – भारत जोड़ो यात्रा: इंदौर में 3 रात रुकेंगे राहुल गांधी..!

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने वोट डाल दिया है. प्रतिभा सिंह के साथ उनके विधायक बेटे विक्रमादित्य सिंह ने भी वोट डाला है. वोट डालने से पहले वो अपने बेटे के साथ शनि मंदिर में पूजा करने के लिए गई थीं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि हम जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. वहीं सीएम चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि हमें इसके बारे में जानकारी नहीं है वह हाई कमान डिसाइड करेगा।

Himachal Election 2022 Live
Himachal Election 2022 Live

हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार में मंत्री और शिमला से बीजेपी विधायक सुरेश भारद्वाज ने अपना वोट कास्ट किया. उन्होंने शिमला के पोलिंग स्टेशन 63/87 में वोट डाला है. इस दौरान भारद्वाज ने कहा कि लोग काफी संख्या में वोट डालने के लिए निकले हैं. इस बार पुराना ट्रेंड टूटेगा और बीजेपी सरकार बनाएगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हिमाचल की जनता से वोट डालने की अपील की है. राहुल गांधी ने कहा कि हिमाचल पुरानी पेंशन व्यवस्था, रोजगार और हर घर लक्ष्मी के लिए वोट करेगा। गुजरात और हिमाचल के परिणाम 8 दिसंबर को आएंगे।

You might also like