Asia Cup 2022: एशिया कप में आज भारत-पाकिस्तान महामुकाबला

दुबई के स्टेडियम में 7.30 पर होगा क्रिकेट मैच

दुबई। जिस महामुकाबला का लोगों को इंतजार था वह अब खत्म हुआ। आज ठीक साढ़े सात बजे भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला खेला जाएगा। दुनिया के सभी क्रिकेट लवर्स इस मुकाबले को लेकर बेताब है।

 

टी-२० रिकॉर्ड्स की बात करे तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 9 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें से 6 बार भारत ने जीत दर्ज की है तो 2 ही बार पाकिस्तान जीत पाया है। आखिरी बार यह दोनों टीमें इसी मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान भिड़ी थी, उस दौरान बाबर आजम की टीम ने भारत को 10 विकेट से धोया था।

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2022 का दूसरा मैच भारतीय समय के अनुसार रात 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि इस मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा।

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2022 का पहले मैच का लुत्फ आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर उठा सकते हैं।

आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट पर भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2022 का पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।


रोचक होगा मुकाबला

फिलहाल के कुछ मैचों पर गौर किया जाए तो पाकिस्तान की बालिंग और भारतीय बल्लेबाजी कुछ खासा असर नहीं डाल पायी है और यही कारण है कि उनके मेन खिलाड़ी चल नहीं पा रहे हैं। इसलिए यह माना जा रहा है कि दोनों टीमों के आलराउंडर बड़ी भूमिका निभा सकते है।

You might also like