रतलाम-देवास में भाजपा, रीवा-मुरैना में कांग्रेस आगे

कटनी में निर्दलीय प्रीति सुरी जीत की ओर

भोपाल (ब्यूरो)। मध्यप्रदेश नगरीय निकाय के दूसरे चरण की मतगणना के रुझान सामने आने लग गए हैं। पांच नगर निगम में दो रतलाम और देवास में भाजपा आगे है तो दो रीवा और मुरैना में कांग्रेस आगे चल रही है वहीं एक कटनी सीट पर निर्दलीय महापौर प्रत्याशी प्रीति सुरी आगे चल रही हैं।

40 नगर पालिका तथा 169 नगर परिषद में से 46 पर भाजपा, 21 पर कांग्रेस तथा 8 पर अन्य निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। मध्यप्रदेश में 5 नगर निगम मुरैना, रतलाम, कटनी, देवास और रीवा के शहर सरकार की तस्वीर आज साफ हो जाएगी।

रतलाम में बीजेपी के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल तीसरे राउंड के बाद 1600 से ज्यादा वोट से आगे हैं। रीवा में कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा 2791 वोट से आगे हैं। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भाजपा प्रत्याशी प्रबोध व्यास के लिए दो बार सभा की थी।

देवास में बीजेपी प्रत्याशी गीता अग्रवाल आगे चल रही हैं। मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी शारदा सोलंकी 3500 वोट से आगे हैं। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र कटनी में सबसे ज्यादा रोचक मुकाबला है। यहां भाजपा की बागी प्रत्याशी प्रीति सूरी ही बीजेपी प्रत्याशी ज्योति को कड़ी टक्कर दे रही हैं। शुरुआती रुझान में प्रीति ने बढ़त ली, इसके बाद ज्योति ने लीड ले ली। बाद में प्रीति फिर 1200 वोट से आगे हो गईं। कांग्रेस यहां तीसरे नंबर पर चल रही है। कटनी की तीन विधानसभा खजुराहो लोकसभा में हैं।

खजुराहो से वीडी शर्मा सांसद हैं। वहीं 169 नगर परिषदों से नतीजे आने शुरू हो गए हैं। सभी जगह भाजपा-कांग्रेस में ही मुख्य मुकाबला है। अन्य पार्टियां और निर्दलीय भी मैदान संभाले हुए हैं, जो कड़ी चुनौती दे रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस ने ज्यादा से ज्यादा पार्षद जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था। निकाय चुनाव के दूसरे दौर में यहां पर 13 जुलाई को वोटिंग हुई थी।

You might also like