दादा कोंडके के पांडु हवलदार ने उन्हें स्टार बना दिया…

4 जून को अशोक सराफ के जन्मदिन के अवसर पर

इंदौर। मराठी रंगमंच के जाने-माने अभिनेता, हिन्दी- मराठी टी वी धारावाहिकों तथा फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता ‘अशोक सराफÓ का दिनांक 4 जून को जन्मदिन है। आपका जन्म सन् 1947 में दक्षिण मुंबई के चिखलवाडी में हुआ था, प्रारंभिक शिक्षा वहीं पूरी हुई।
आप बचपन से ही रंगमंच और अभिनय की ओर आकर्षित रहे। ग्रेजुएशन करने के बाद उन्हें ‘स्टेट बैंक ऑफ इण्डियाÓ में नौकरी लग गई। नौकरी करते हुए रंगमंच के काम में सक्रिय रहे। 10 वर्षों तक नौकरी करने के बाद नौकरी छोड़कर पुर्णतया रंगमंच पर अभिनय करने में लग गये।

उन्होंने रंगमंच पर पहली बार अभिनय किया था जब वो 18 वर्ष के थे इसके बाद सन् 1971 में फिल्मकार ‘गजानन जागिरदारÓ ने एक फिल्म में छोटी सी भूमिका दी। अगले चार वर्षों तक मराठी फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाए करते रहे। सन् 1975 में मराठी के विख्यात फिल्मकार ‘दादा कोंडकेÓ ने अपनी फिल्म ‘पांडु हवलदारÓ में सह नायक की भूमिका दी। फिल्म की जबरदस्त सफलता के साथ ‘अशोक सराफÓ स्टार बन गए। आगे चलकर स्वर्गीय लक्ष्मीकांत बेर्डे के साथ उनकी जोड़ी ने मराठी फिल्मों में हास्य भूमिका करते हुए धूम मचा दी। सन् 1969 में स्वयं की फिल्म ‘जानकीÓ बनाई। सन् 1978 में ‘दामादÓ फिल्म से हिन्दी फिल्मों में काम शुरू हुआ, जो आज 50 वर्ष बीतने के बाद भी जारी है।
अशोक सराफ ने लगभग 200 मराठी फिल्म, 50 हिन्दी फिल्म 10 टीवी धारावाहिक में अभिनय किया है, आपकी कुछ मराठी फिल्में है।
अशोक सराफ को जन्म दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
-सुरेश भिटे

You might also like