ज्वालामुखी के मुहाने पर बैठा है जेल रोड क्षेत्र

यदि यहां दावानल भड़का तो हालात पर नियंत्रण पाना हो जाएगा मुश्किल

इंदौर। गत दिवस जिस तरह विजय नगर थानांतर्गत स्वर्णबाग कालोनी की तीन मंजिला इमारत में भीषण अग्रिकांड हुआ , ठीक उसी तरह शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित जेल रोड भी ज्वालामुखी के मुहाने पर बैठा है। यहां यदि कभी दावानल भड़का तो हालात पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो जाएगा। चूंकि, यहां इलेक्ट्रानिक्स आइटम्स का भरा-पूरा बाजार है और कभी हादसा भी हुआ तो सकरी सड़क एवं गलियों की वजह से यहां फायर ब्रिगेड की दमकलों का पहुंच पाना भी नामुमकिन होगा। यदि ऐसा हुआ तो सैकड़ों दुकानों के स्वाहा होने के साथ ही कई जानें भी जा सकती हैं।

उल्लेखनीय है कि महानगर के पूर्वी क्षेत्र के विजय नगर थानांतर्गत स्वर्णबाग कालोनी में विगत गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एक तीन मंजिला इमारत में भीषण अग्रिकांड के चलते जहां सात लोग जिंदा जल गए, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस दौरान इमारत में रहने वाले कई लोगों ने दूसरी-तीसरी मंजिल से कूद कर अपनी जान बचाई थी। अब यह अलग बात है कि यह हादसा था या फिर यहां पर किसी ने जानबूझकर आग लगाई थी, लेकिन इतना तय है कि यदि इसी तरह का कोई अग्रिकांड शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित मोबाइल और इलेक्ट्रानिक्स आइटम्स के सबसे बड़े बाजार जेल रोड पर होता है तो यहां की छोटी-छोटी सड़कों और संकरी गलियों के चलते आग पर नियंत्रण पाने के लिए फायर ब्रिगेड की दमकलों का पहुंचना भी मुश्किल हो जाएगा।

बड़ा बाजार और घना रहवासी क्षेत्र, हालात संभालना मुश्किल होगा
देखा जाए तो जेल रोड पर मोबाइल मार्केट सहित इलेक्ट्रानिक्स आइटम्स का बड़ा बाजार है। इतना ही नहीं, यहां आसपास घना रहवासी क्षेत्र भी है। यदि यहां कभी एक चिंगारी भी निकली तो दावानल के भड़कने में देर नहीं लगने वाली और यदि ऐसा हुआ तो हालात संभालना मुश्किल हो जाएगा। वजह यह कि इलेक्ट्रानिक्स आइटम्स आग में घी का काम करेंगे। आग लगने के साथ ही विस्फोटों की झड़ी लग जाएगी। छोटी सड़कों, संकरी गलियों के कारण यहां दमकल की गाड़ियों का पहुंचना भी मुश्किल हो जाएगा।
करोड़ों की होगी क्षति, हजारों की जान भी पड़ जाएगी खतरे में
यहां पर महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि जेल रोड़ पर स्थित नावेल्टी मार्केट, डॉलर मार्केट सहित विभिन्न मोबाइल एवं इलेक्ट्रानिक आइटम के बाजार में सैकड़ों दुकानें है। बावजूद इसके अग्रिसुरक्षा के लिए किसी प्रकार के कोई इंतजाम किसी दुकान में नजर नहीं आते। भविष्य में यदि कभी यहां एक चिंगारी भी भड़की तो पूरा बाजार ही स्वाहा हो जाएगा। इससे जहां करोड़ों अरबों रुपए की क्षति हुई वहीं आसपास के काछी मोहल्ला, नयापुरा, सिंधी मोहल्ला सहित दर्जनभर रहवासी क्षेत्र भी प्रभावित होंगे और हजारों लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है।

You might also like