सिंधिया के क्षेत्र में नाथ झोकेंगे ताकत

ग्वालियर (ब्यूरो)। 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार कमलनाथ सिंधिया के गढ़ में पूरी ताकत झोकेंगे जिसके लिए अभी से अलग-अलग समारोह और कार्यक्रमों में जाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। उधर भाजपा भी इन चुनावों में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी।
कांग्रेस का ग्वालियर-चंबल अंचल में विशेष फोकस है, इस समय ग्वालियर चंबल अंचल में कांग्रेस पार्टी की कद्दावर नेताओं का दौर शुरू हो गया है, शादी समारोह के बहाने रोज कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता अंचल में शिरकत कर रहे हैं और वह लगातार अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रणनीति तैयार कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं की रणनीति का उद्देश्य केवल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया टारगेट करना है। दरअसल, सात जून को ग्वालियर में कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता जुटने वाले हैं। ग्वालियर चंबल अंचल में कांग्रेस की रणनीति तैयार होने का उद्देश्य यह है कि कांग्रेस के टारगेट पर सिर्फ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया है और कांग्रेस को उनसे ही बदला लेना हैं। यही वजह है कि इसके लिए कांग्रेस 7 मई को संभागीय बैठक करने जा रही है। मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस 7 मई से प्रदेश भर में संभाग स्तरीय बैठकें करने जा रही है।

You might also like