अब बनेगा अगले 50 वर्षों के लिए नया रेलवे स्टेशन

इंदौर को नई सौगात

इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की तर्ज पर अब आधुनिक रेलवे स्टेशन भी इंदौर में बनेगा। अगले 50 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इंदौर स्टेशन पर ही नया स्टेशन बनाया जाएगा। मेट्रो, सरवटे बस स्टैण्ड को जोड़ते हुए यहां मॉल, विशाल पार्किंग और कमर्शियल एरिया भी मुख्य रूप से सर्वसुविधायुक्त बनाया जाएगा। अगले 4-5 माह में सर्वे होगा और टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। रेल मंत्री ने भी नए स्टेशन की मंजूरी दे दी है। पश्चिम रेलवे को प्रस्ताव भेजा गया है।
शहर को अब नया रेलवे स्टेशन मिलने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। सांसद शंकर लालवानी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि रेल मंत्री अश्विन वैष्णव को पिछले दिनों नए स्टेशन का प्रस्ताव दिया था। जिस पर उन्होंने मंजूरी दे दी और अब डिटेल सर्वे और टेंडर प्रक्रिया की तैयारी की जा रही है। नया प्रस्ताव पश्चिम रेलवे के जीएम को भी भेज दिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की तर्ज पर वर्ष 2070 के हिसाब से नया अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। हर घंटे 12 हजार यात्री इंदौर स्टेशन पर आ-जा सकेंगे। सर्वसुविधायुक्त नए स्टेशन में मॉल, कमर्शियल एरिया, होटल, पार्किंग और अन्य सुविधाएं भी रहेंगी। नए स्टेशन के लिए सरवटे बस स्टैण्ड, मेट्रो स्टेशन के साथ शाी ब्रिज, पटेल ब्रिज, रेलवे कॉलोनी, आरक्षण कार्यालय और यूनिवर्सिटी का एरिया भी जोड़ा जाएगा। अर्थात आवश्यकता हुई तो यहां तोड़फोड़ भी की जाएगी। 4-5 माह के बाद रेलवे से मंजूरी मिलने के बाद काम को गति मिलेगी। रेल मंत्री ने प्रोजेक्ट के डिजाइन और प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आगे कार्रवाई के लिए पश्चिम रेलवे के जीएम को प्रस्ताव भेजा गया है।


वर्षों पहले एमआर-10 पर भी नए स्टेशन की मांग उठी थी
उल्लेखनीय है सांसद लालवानी ने लोकसभा में नए इंदौर रेलवे स्टेशन का मुद्दा उठाया था और रेल मंत्री से भी नए स्टेशन को लेकर विस्तृत चर्चा की है। केन्द्र सरकार से मंजूरी के बाद 4-5 महीनों में जमीन पर काम दिखने लगेगा। लागत को लेकर फिलहाल अभी निर्णय नहीं हुआ है। संभवत: कई 100 करोड़ रुपए नए रेलवे स्टेशन को बनाने में खर्च होंगे। आपको बता दे एमआर-10 के पास वर्षों पहले नया स्टेशन बनाने की कवायद शुरू हुई थी। इंदौर विकास प्राधिकरण यहां नया स्टेशन बनाने की बात कह रहा था, मगर अब पुराने स्टेशन की जमीन पर ही सांसद द्वारा नया स्टेशन मंजूर करवाया गया है।

You might also like