बड़ी खबर – महान स्पिन बॉलर शेन वार्न का निधन


सिडनी । क्रिकेट जगत के लिए काफी दुखद खबर सामने आई है दुनिया के महान स्पिनरों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न का निधन हो गया है। वह 52 साल के थे। फॉक्स स्पोर्ट्स न्यूज के मुताबिक, वॉर्न थाईलैंड के कोह सामुई में थे। माना जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। वॉर्न की मैनेजमेंट टीम की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, कोह सामुई के एक विला में शेन बेहोश पाए गए थे। बाद में उन्हें बचाया नहीं जा सका। वार्न के नाम गेंदबाज़ी के कई रिकॉर्ड मौजूद है…

You might also like