बजट में किसानों को बड़ी राहत देने का ऐलान
खाद सब्सिडी अब 1.4 लाख करोड़, एमएसपी पर भी निर्णय
नई दिल्ली (ब्यूरो)। किसान आंदोलन के बाद अब सरकार किसानों को नए बजट में मल्हम लगाने की तैयारी करने जा रही है। पांच राज्यों के हो रहे चुनाव में पंजाब और उत्तर प्रदेश के नाराज किसानों को भी बजट में राहत दी जा रही है। खाद सब्सिडी इस बार 1.4 लाख करोड़ की जा रही है जो अब तक की सबसे बड़ी राहत किसानों को होगी वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के किसानों को गन्ने की कीमतों के अलावा एमएसपी पर भी कई ऐलान होने जा रहे हैं। आयकर के स्लैब में कोई छूट की संभावना नहीं है। बजट में शिक्षा और बुनियादी ढांचे खासकर निर्माण क्षेत्र में कई बड़ी घोषणाएं देखने को मिलेगी।
किसान आंदोलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सख्त रवैये को लेकर किसानों में बड़ी नाराजगी पैदा हो गई है। वहीं दूसरी ओर किसानों की कृषि कानून को लेकर हुई जीत के बाद अब सरकार बजट में किसानों के लिए कई ऐलान करने जा रही है। अगला बजट किसानों पर ही रहेगा। पिछली बार 80 हजार करोड़ की खाद सब्सिडी दी गई थी, जिसे इस बार और कम किया जाना था, परंतु आंदोलन के बाद किसानों की जीत को देखते हुए सरकार अब पीछे खसक गई है और खाद सब्सिडी 1.4 लाख करोड़ रुपए देने जा रही है। उल्लेखनीय है कि देश में खेती कारोबार से 60 प्रतिशत आबादी जुड़ी हुई है। सरकार पांच राज्यों के चुनाव में इसका लाभ लेने के लिए अब खाद सब्सिडी किसानों को सीधे खाते में दी जाए, इस पर भी चिंतन कर रही है। इसके अलावा एमएसपी को लेकर भी इस बजट में ऐलान किया जा रहा है। वहीं देश में सड़कों के निर्माण पर बड़ी राशि इस बजट में स्वीकृत की जा रही है, ताकि कारोबार को रफ्तार दी जा सके।
वर्तमान में 2.5 लाख रुपये पर, पिछले आठ वर्षों से सीमा को संशोधित नहीं किया गया है. उस समय सीमा को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया गया था। अब करदाता इस सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, यह सीमा बढ़ाकर 3 लाख रुपये तक की जा सकती है।