पश्चिम रेलवे बनायेगा 200 स्टेशनों पर रियल टेल सर्विस सेंटर
विमानों की तरह ट्रेनों के इंजन भी होंगे अब वाइस एंड वीडियो रिकार्डिंग सिस्टम से लैस
इंदौर। पश्चिम रेलवे द्वारा रेल यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने की दिशा में नई पहल की गई है। इसके तहत पश्चिम रेलवे के अंतर्गत आने वाले २०० स्टेशनों पर रियल टेल सर्विस सेंटर की शुरुआत की जाएगी। दूसरी ओर विमानों की तरह अब ट्रेनों के इंजन भी वाइस एंड वीडियों रिकार्डिंग सिस्टम से लैस होंगे।
सूत्रों के अनुसार रेलवे विभाग द्वारा अपने यात्रियों को समय समय पर विभिन्न सुविधाएँ मुहैया करवाई जाती है। रेल यात्रा के लिए यात्रियों को आकर्षित करने की दृष्टि से अब पश्चिम रेलवे द्वारा रियल टेल सर्विस सेंटर की स्थापना की जा रही है। जिसके तहत २०० रेलवे स्टेशनों पर आधार कार्ड, पेन कार्ड, बिजली बिल जमा करने, मोबाइल रिचार्ज करवाने जैसी सुविधाएँ उपलब्ध करवायी जाएगी। इससे न केवल रेल यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ही उक्त सुविधाएँ प्राप्त हो जाएगी। वहीं उनके समय की बचत भी होगी।
विमानों की तरह सुविधाओं से लैस होंगे ट्रेनों के इंजन
इधर ट्रेनों के इंजनों को भी अब हाईटेक किया जा रहा है। इसके तहत ट्रेनों के इंजन में क्रू वाइस एवं वीडियों रिकार्डिंग सिस्टम (सीवीबीआरएस) लगाये जाएंगे। इसकी मदद से ट्रेन के परिचालन के दौरान पायलट की बातचीत के साथ ही ट्रेन के इंजन में होने वाले प्रत्येक गतिविधि की रिकार्डिंग होगी और अफसर सीधे मानिटरिंग कर सकेंगे। बताया जाता है कि रेल यात्रा को सुरक्षित बनाने और हादसों के बाद जांच पड़ताल को सरल बनाने के लिए हवाई जहाज के ब्लैक बाक्स की तर्ज पर ट्रेनों को सुरक्षित रखने की तैयारी शुरु की गई है। इसमे यदि ट्रेन परिचालन के दौरान लोको पायलट को झपकी भी आ गई तो अलार्म बज उठेगा। बताया जाता है इस सिस्टम को लगाने की शुरुआत झांसी लोकों में हो चुकी है और यहां १७५ रेल इंजनों में यह सिस्टम लगाने का काम शुरु हो गया है।
इलाहबाद रेलवे स्टेशन पर मिला बेहतर प्रतिसाद
बताया जाता है कि पश्चिम रेलवे द्वारा अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाहबाद रेलवे स्टेशन पर रियलटेल सर्विस की शुरुआत की गई थी। यहां स्थापित सेंटर पर रेल यात्रियों का अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हुआ। इससे उत्साहित पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने अब इसे पश्चिम रेलवे के एक क्लासरेलवे स्टेशन इंदौर सहित कुल २०० रेलवे स्टेशनों पर रियलटेल सर्विस सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया है। बताया जाता है कि इंदौर रेलवे स्टेशन पर जल्द ही उक्त सर्विस सेंटर की आधार शिला रखी जाएगी।