इंदौर के आसपास विकसित औद्योगिक पार्कों में 50 हजार को रोजगार मिलेगा

सोनकच्छ में एयरकार्गो, धार में औद्योगिक पार्क, इंदौर में आईटी पार्क 3, देवास-पीथमपुर नए निवेश क्षेत्र बनेंगे

इंदौर। इंदौर और भोपाल के मध्य सोनकच्छ और आष्टा के बीच बनने वाले एयर कार्गो प्रोजेक्ट को रफ्तार देने के लिए कल मुख्यमंत्री ने औद्योगिक विकास कार्यों को लेकर समीक्षा की। इसके अलावा रतलाम, देवास, पीथमपुर के नए निवेश क्षेत्रों के साथ ही इंदौर, पीथमपुर इकानामिक कॉरिडोर के क्रियान्वयन के फलस्वरूप भी तेजी से काम करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। 7 औद्योगिक पार्कों में प्रस्तावित निवेश को लेकर भी किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए अधिकारियों को ताकिद किया गया। वहीं धार के औद्योगिक तिलगारा पार्क रतलाम में मेगा औद्योगिक पार्क में इंदौर में आईटी पार्क 3 के अलावा तीन अन्य औद्योगिक पार्कों के लिए परियोजनाओं को स्वीकृति भी दी गई। इन परियोजनाओं में 52 हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने औद्योगिक विकास के कार्यों को गति प्रदान करने के लिए कल एक महत्वपूर्ण बैठक भोपाल में रखी थी, जिसमें इंदौर के औद्योगिक विकास की योजनाओं को लेकर एकेवीएन के अधिकारी भी पहुंचे थे। इस दौरान मंत्रालय में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग की योजनाओं की समीक्षा भी की गई। उन्होंने कहा कि इंदौर, भोपाल के मध्य सोनकच्छ, आष्टा के बीच एयर कार्गो एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इस मिशन को समय पर पूरा करने के प्रयास हर हाल में होना चाहिए। आपने कहा कि इस प्रोजेक्ट के कार्यों को इसी वर्ष आकार मिलना प्रारंभ हो जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस वर्ष नए निवेश के प्रयासों से 7 औद्योगिक पार्कों में 50 हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिया जाना है। आपने इंदौर के आसपास तेजी से औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने पर भी जानकारी ली। रतलाम, देवास, पीथमपुर के नए निवेश क्षेत्रों के साथ ही इंदौर, पीथमपुर इकानामिक कॉरिडोर के क्रियान्वयन के बाद 20 हजार लोगों को रोजगार दिए जाने का अनुमान बताया। 7 औद्योगिक पार्कों में इंदौर के आसपास रतलाम, देवास, पीथमपुर में प्रस्तावित निवेश 33 हजार करोड़ रुपए रहेगा। 3 क्षेत्रों में पौने चार हजार करोड़ रुपए औद्योगिक विकास पर खर्च किया जाना है। मुख्यमंत्री ने भी यह बताया कि उज्जैन की विक्रम औद्योगपुरी में केन्द्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद फार्मा पार्क विकसित किया जाएगा। यहां पर दवा उद्योगों के बड़े कारोबार स्थापित होने जा रहे हैं। आपने यह भी बताया कि इंदौर के निकट धार में औद्योगिक पार्क के अलावा रतलाम और नरसिंहपुर के अलावा इंदौर में आईटी पार्क 3 की संयुक्त परियोजना पर 1400 करोड़ रुपए खर्च किया जाना है। वहीं एक जिला एक उत्पात कार्यक्रम को भी तेजी से बढ़ाने को लेकर निर्णय लिए गए। उद्योगों को लेकर प्रदेश में 5 नवीन नीतियां तैयार की गई है।

You might also like